देश / दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में गिरी बिल्डिंग, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई है. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. आशंका है कि मलबे में कई लोग दबे हुए हो सकते हैं.बता दें कि एक कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मलबे को हटाया जा रहा है.

Vikrant Shekhawat : Sep 13, 2021, 01:02 PM
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई है. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. आशंका है कि मलबे में कई लोग दबे हुए हो सकते हैं.

बता दें कि एक कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मलबे को हटाया जा रहा है.

गौरतलब है कि सब्जी मंडी इलाके की ये बिल्डिंग काफी पुरानी थी. पिछले तीन दिन से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. माना जा रहा है इसी वजह से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा.