Vikrant Shekhawat : Sep 04, 2019, 03:09 AM
सरकार ने आईडीबीआई बैंक में मंगलवार को 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की मंजूरी प्रदान की। इसका मकसद बैंक की कर्ज देने की क्षमता बढ़ाना है।सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईडीबीआई बैंक में एकबार में पूंजी डालने को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह पूंजी सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम दोनों की ओर से डाली जाएगी।उन्होंने कहा कि इस 9,000 करोड़ रुपये में से सरकार एक बार में 4,557 करोड़ रुपये आईडीबीआई बैंक में डालेगी। वहीं एलआईसी 4,700 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी।