News18 : Apr 29, 2020, 12:36 PM
मुंबई। मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को निधन हो गया। ये खबर सुनते ही उनके लाखों फैंस के दिल टूट गए। पर्दे पर किरदार को जिंदगी की तरह उतार देने वाला ये कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहा और ये जज्ब करना बहुत मुश्किल है। इरफान पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन उन्हें वह बीमारी भी हरा नहीं पाई। लेकिन शनिवार को जब 95 साल की मां ने इस दुनिया से रुखसत की तो इरफान खान शायद सइ सदमे को झेल नहीं पाए।
बता दें कि अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था।
खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।
कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी।
बता दें कि अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था।
खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।
कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी।