Vikrant Shekhawat : Dec 21, 2022, 06:14 PM
गुजरात के वडोदरा में कोरोना के BF.7 वेरिएंट का मामला सामने आया है. अमेरिका की 61 वर्षीय महिला में BF.7 वेरिएंट पाया गया. कोरोना का वेरिएंट मिलने के बाद महिला घर में ही आइसोलेट थी. फाइजर का टीका लगवाने के बावजूद महिला बीएफ.7 वेरिएंट से संक्रमित हुई. यह महिला 11 नवंबर को अमेरिका से वडोदरा आई थी. महिला के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजे गए थे.कोरोना के कई वेरिएंट्स अब तक आ चुके हैं. ओमीक्रोन इनमें सबसे प्रमुख रहा है. ओमीक्रोन के भी कई सबवेरिएंट्स आए हैं. इसी का एक सबवेरिएंट है BF.7 जिसे BA.5.2.1.7 के रूप में जाना जाता है. यह ओमीक्रोन वेरिएंट BA.5 का एक सबवेरिएंट हैं. चीन में कोरोना के मामलों के फिर से बढ़ने के पीछे यही वेरिएंट बताया जा रहा है. चीन के अलावा भी यह वेरिएंट कई देशों में फेल चुका है. BF.7 अन्य वेरिएंट्स की तुलना में तेजी से फैलता है और ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है हालांकि इसका इन्क्यूबेशन पीरियड छोटा होता है. BF.7 के लक्षणBF.7 के लक्षण ओमीक्रोन के पिछले सभी वेरिएंट्स की तरह हैं. इसके लक्षण हैं:--बुखार-खांसी-गले में खराश-नाक बहना-थकान-उल्टी और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण