Vikrant Shekhawat : May 08, 2024, 06:00 AM
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल अपनी लेग स्पिनर के लिए फेमस हैं। उनकी गुगली से बच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। टी20 क्रिकेट में चहल के पास चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत है। मौजूदा सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल करते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।युजवेंद्र चहल ने हासिल किया ये मुकामदिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने कप्तान ऋषभ पंत का विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं। उनके पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 350 विकेट नहीं ले पाया। 310 विकेट के साथ पीयूष चावला दूसरे नंबर पर हैं। टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय:
- 1 - युजवेंद्र चहल: 350 विकेट
- 2 - पीयूष चावला: 310 विकेट
- 3 - रविचंद्रन अश्विन: 303 विकेट
- 4- भुवनेश्वर कुमार: 297 विकेट
- 5 - अमित मिश्रा: 285 विकेट