CSK vs RR / रोमांचक मैच के अंतिम बॉल पर राजस्थान ने चेन्नई को 3 रन से हराया

धोनी-जडेजा की विस्फोटक पारियों के बाद भी चेन्नई को इंडियन प्रीमियर लीग-16 में करारी हार झेलनी पड़ी। उसे राजस्थान ने 3 रन से हराया। CSK को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। इस ओवर में संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने 17 रन ही खर्च किए। धोनी ने आखिरी ओवर में 2 छक्के जमाए, लेकिन टीम को जिता नहीं सके। धोनी ने 17 बॉल में 32 और जडेजा ने 15 बॉल में 25 रन की पारियां खेलीं। दोनों ने 30 बॉल में नाबाद

CSK vs RR: धोनी-जडेजा की विस्फोटक पारियों के बाद भी चेन्नई को इंडियन प्रीमियर लीग-16 में करारी हार झेलनी पड़ी। उसे राजस्थान ने 3 रन से हराया। CSK को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। इस ओवर में संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने 17 रन ही खर्च किए। धोनी ने आखिरी ओवर में 2 छक्के जमाए, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।

धोनी ने 17 बॉल में 32 और जडेजा ने 15 बॉल में 25 रन की पारियां खेलीं। दोनों ने 30 बॉल में नाबाद 59 रनों की साझेदारी की।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी।

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...

पहला: तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर संदीप ने गायकवाड को जायसवाल के हाथों कैच कराया।

दूसरा : 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन ने रहाणे को LBW किया।

तीसरा : 12 ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन ने शिवम दुबे को LBW कर दिया।

चौथा : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर जंपा ने मोइन अली को संदीप शर्मा के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 15वें ओवर की पहली बॉल पर चहल ने रायडु को हेटमेयर के हाथों कैच कराया।

छठा : 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर चहल ने कॉन्वे को जायसवाल के हाथों कैच कराया।

सस्ते लौटे गायकवाड

176 का टारगेट का चेज करते हुए चेन्नई की शुरुआत औसत रही। टीम ने पावरप्ले में 45 बनाने में एक विकेट गंवा दिया। ऋतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान ने बनाए 175 रन, बटलर का 18वां अर्धशतक

चेपॉक स्टेडियम में CSK के लिए 200वें मैच की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता है और फील्डिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए।

जोस बटलर ने 36 गेंद पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यह बटलर का लीग में 18वां अर्धशतक है। बटलर के अलावा देवदत्त पड्‌डीकल ने 26 बॉल पर 38 रन बनाए। दोनों के बीच 77 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है, जबकि एक में हार मिली है।

ऐसे गिरे राजस्थान के विकेट...

पहला: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर तुषार देशपांडे ने यशस्वी जायसवाल को शिवम दुबे के हाथों मिडऑफ पर कैच कराया।

दूसरा: नौवें ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने पड्‌डीकल काे कॉन्वे के हाथों कैच कराया।

तीसरा : 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर आकाश सिंह ने अश्विन को मगाला के हाथों कैच कराया।

चौथा : 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर आकाश सिंह ने रविचंद्रन अश्विन को मगाला के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर विकेटकीपर धोनी ने बटलर को स्टंप कर दिया। यह विकेट मोइन अली ने दिलाया।

छठा : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर आकाश सिंह ने जुरेल को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया।

सातवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर तुषार देशपांडे ने होल्डर को कॉन्वे के हाथों कैच कराया।

आठवां : एडम जंपा 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रनआउट हो गए।

बटलर के 3 हजार रन पूरे

राजस्थान के टॉप ऑर्डर बैट्समैन जोस बटलर ने भारतीय लीग में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। जोस ने 85 पारियों के यह उपलब्धि हासिल की। सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 36 बॉल पर 144.44 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए।

राजस्थान ने पावरप्ले में विकेट गंवाया, लेकिन रन रेट अच्छा

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया। जायसवाल 10 रन ही बना सके। फिर बैटिंग करने आए देवदत्त पड्डीकल ने जोस बटलर के साथ पावरप्ले में टीम का स्कोर 57 रन तक पहुंचा दिया।

CSK के लिए 200वें मैच की कप्तानी कर रहे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी 200वें IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। IPL में बतौर कप्तान एक टीम के लिए सबसे ज्यादा खेलने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने मुंबई के लिए 146 मैचों में कप्तानी की है। बेंगलुरु के लिए 140 मैचों में कप्तानी करने के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

CSK में 3 बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं। दीपक चाहर की जगह आकाश सिंह, मिचेल सैंचनर की जगह महीश तीक्षणा और ड्वेन प्रीटोरियस की जगह मोईन अली को मौका मिला है। अंबाती रायुडु बतौर इम्पैक्ट प्लेयर दूसरी पारी में टीम का हिस्सा होंगे।

राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं। रियान पराग की जगह देवदत्त पड्डीकल और केएम आसिफ की जगह कुलदीप सेन को मौका मिला है। ट्रेंट बोल्ट दूसरी पारी में टीम का हिस्सा होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, सिसांडा मगाला, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: अंबाती रायुडु, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद और राजवर्धन हंगरगेकर।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: रियान पराग, केएम आसिफ, डेनोमन फरेरा, एडम जंपा और जो रूट।