IPL 2021 सीजन के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में RR टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ CSK पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
चेन्नई के ऑलराउंडर्स मोइन अली और रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर के अंदर मैच पलट कर रख दिया। इन दोनों ने 12 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जडेजा ने 12वें ओवर में जोस बटलर और शिवम दुबे को आउट किया। इसके बाद मोइन ने 13वें डेविड मिलर और 15वें ओवर में रियान पराग और क्रिस मॉरिस को पवेलियन भेजा।
राजस्थान टीम ने 8 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए
- राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सैम करन ने राजस्थान को 2 झटके दिए। उन्होंने पहले मनन वोहरा को आउट किया। वोहरा 11 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने उनका शानदार कैच लपका।
- सैम ने इसके बाद कप्तान संजू सैमसन को ड्वेन ब्रावो को हाथों कैच कराया। सैमसन 5 बॉल पर 1 रन ही बना सके।
- 45 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी RR टीम को बटलर और शिवम ने संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की।
- अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बटलर हालांकि फिफ्टी से चूक गए। जडेजा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 12वें ओवर की पहली बॉल पर बटलर को क्लीन बोल्ड किया। वे 35 बॉल पर 49 रन बनाकर आउट हुए।
- राजस्थान टीम इससे उबर भी नहीं सकी थी कि जडेजा ने इसी ओवर की आखिरी बॉल पर शिवम दुबे को LBW किया। शिवम 20 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए।
- 90 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी RR टीम को रियान और पिछले मैच के हीरो रहे डेविड मिलर से उम्मीद थी। पर मोइन ने इन्हें टिकने नहीं दिया। मोइन ने 13वें ओवर में मिलर को LBW किया। वे 5 बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए।
- इसके बाद मोइन ने अपने अगले ही ओवर (15वें) में 2 और विकेट लिए। उन्होंने रियान पराग (3 रन) और क्रिस मॉरिस (0) को आउट किया। राजस्थान टीम ने 95 रन पर 7 विकेट गंवा दिए।
- हालांकि, इसके बाद राहुल तेवतिया और जयदेव उनादकट ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। 19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने तेवतिया को आउट किया। तेवतिया 15 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
- जयदेव उनादकट 17 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आखिरी ओवर में शार्दूल ठाकुर ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इस तरह राजस्थान टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
ब्रावो ने CSK को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
CSK के लिए ड्वेन ब्रावो ने आखिर में 8 बॉल पर 20 रन की नाबाद पारी खेली और चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। CSK ने आखिरी 5 ओवर में 61 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिया। RR की ओर से क्रिस मॉरिस ने 2 और चेतन सकारिया ने 3 विकेट लिए।
मॉरिस ने डुप्लेसिस को IPL में 5वीं बार आउट किया
- ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में चेन्नई को पहला झटका लगा। वे 10 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज को मुस्तफिजुर रहमान ने शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वे लगातार तीसरे मैच में फेल रहे। इससे पहले 2 मैच में ऋतुराज ने सिर्फ 10 रन बनाए थे।
- इसके बाद फाफ डुप्लेसिस ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए। पर RR के गेंदबाज क्रिस मॉरिस के सामने उनकी कमजोरी एकबार फिर जगजाहिर हुई। वे 17 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मॉरिस ने IPL में 13 पारियों में 5वीं बार पवेलियन भेजा।
- 45 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद मोइन अली और सुरेश रैना ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। मोइन 20 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल तेवतिया ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। यह उनका सीजन में पहला विकेट भी रहा।
- इसके बाद अंबाती रायडू और सुरेश रैना ने चेन्नई की पारी संभाली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप की। राजस्थान के तेज गेंदबाज सकारिया ने 14वें ओवर में रायडू और रैना दोनों को आउट किया। रायडू ने 17 बॉल पर 27 रन की पारी खेली। वहीं, रैना 15 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। 125 रन पर CSK की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
- बतौर CSK के कप्तान के तौर पर 200वां मैच खेल रहे एमएस धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सकारिया ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। यह सकारिया का तीसरा विकेट रहा।
- रविंद्र जडेजा 7 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मॉरिस ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद CSK की पारी के आखिरी ओवर में सैम करन (13) और शार्दूल ठाकुर (1) रन आउट हुए। ब्रावो ने आखिरी बॉल पर सिक्स लगा टीम को 188 रन तक पहुंचाया।
- बतौर CSK का कप्तान धोनी का 200वां मैच
- धोनी का यह बतौर CSK कप्तान 200वां मैच रहा। उन्होंने अब तक IPL में 177 मैच और चैम्पियंस लीग में 23 मैचों में कप्तानी की है। इससे पहले धोनी ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई टीम के लिए IPL में 200वां मैच खेला था। बतौर कप्तान धोनी का जीत का सक्सेस रेट 59% रहा है।