Vikrant Shekhawat : Jul 24, 2021, 06:15 AM
Delhi: आजकल लोगों को एडवेंचर गेम बेहद पंसद आता है लेकिन इस दौरान कभी कभी लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ 25 साल की येसेनिया मोरालेस गोमेज़ के साथ जिसकी बंजी जम्पिंग के दौरान मौत हो गई। दरअसल कोलंबिया के एंटिओक्विया प्रांत में येसेनिया मोरालेस गोमेज़ अपने प्रेमी के साथ बंजी जंम्पिंग की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान प्रशिक्षक के बातों से भ्रमित होकर येसेनिया कूद गई और करीब 160 फीट नीचे जाकर गिर गई।
उसका प्रेमी तुरंत उसके पास पहुंचा और सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन वह पहले ही मर चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अमागा के दमकलकर्मी ने कहा, दुख की बात है कि महिला की मौत हो चुकी थी और हमने बाद में उसके शव को बरामद कर लिया। उस वक्त लोगों को लगा कि येसेनिया की मौत गिरने की वजह से हुई है।हालांकि युवती की मेडिकल रिपोर्ट बताती है कि उसकी मौत गिरने की वजह से नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। रिपोर्ट के मुताबिक कूदने के बाद जब उसे महसूस हुआ कि वो बंजी कॉर्ड से जुड़ी हुई नहीं है तो उसे दिल का दौरा पड़ गया और नीचे गिरने से पहले ही उसकी मौत हो गई। फ़्रेडोनिया, एंटिओक्विया की नगर पालिका के मेयर गुस्तावो गुज़मैन ने युवती की मौत को लेकर कहा, ''वह भ्रमित हो गई, संकेत प्रेमी के कूदने का था क्योंकि वह पहले से ही सुरक्षा उपकरणों से जुड़ा हुआ था लेकिन उसकी जगह वो खुद कूद गई। मृतक युवती के भाई एंड्रेस मोरालेस ने बताया कि उसकी बहन एक खुशहाल लड़की थी और वो पढ़ना, नृत्य करना पसंद करती थीं। उसमें उद्यमशीलता की भावना थी। उन्होंने कहा, ''मेरी बहन सभी बेहतरीन मूल्यों वाली लड़की थी।रिपोर्ट में फ़्रेडोनिया के मेयर के हवाले से कहा गया है कि इस क्षेत्र में बंजी जंपिंग की पेशकश करने वाली दो कंपनियां हैं, जिनमें से किसी को भी इस काम के लिए लाइसेंस नहीं मिला है। महिला की मौत की जांच की जा रही है।
उसका प्रेमी तुरंत उसके पास पहुंचा और सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन वह पहले ही मर चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अमागा के दमकलकर्मी ने कहा, दुख की बात है कि महिला की मौत हो चुकी थी और हमने बाद में उसके शव को बरामद कर लिया। उस वक्त लोगों को लगा कि येसेनिया की मौत गिरने की वजह से हुई है।हालांकि युवती की मेडिकल रिपोर्ट बताती है कि उसकी मौत गिरने की वजह से नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। रिपोर्ट के मुताबिक कूदने के बाद जब उसे महसूस हुआ कि वो बंजी कॉर्ड से जुड़ी हुई नहीं है तो उसे दिल का दौरा पड़ गया और नीचे गिरने से पहले ही उसकी मौत हो गई। फ़्रेडोनिया, एंटिओक्विया की नगर पालिका के मेयर गुस्तावो गुज़मैन ने युवती की मौत को लेकर कहा, ''वह भ्रमित हो गई, संकेत प्रेमी के कूदने का था क्योंकि वह पहले से ही सुरक्षा उपकरणों से जुड़ा हुआ था लेकिन उसकी जगह वो खुद कूद गई। मृतक युवती के भाई एंड्रेस मोरालेस ने बताया कि उसकी बहन एक खुशहाल लड़की थी और वो पढ़ना, नृत्य करना पसंद करती थीं। उसमें उद्यमशीलता की भावना थी। उन्होंने कहा, ''मेरी बहन सभी बेहतरीन मूल्यों वाली लड़की थी।रिपोर्ट में फ़्रेडोनिया के मेयर के हवाले से कहा गया है कि इस क्षेत्र में बंजी जंपिंग की पेशकश करने वाली दो कंपनियां हैं, जिनमें से किसी को भी इस काम के लिए लाइसेंस नहीं मिला है। महिला की मौत की जांच की जा रही है।