
- भारत,
- 08-Jul-2019 06:19 PM IST
आगरा के छलेसर में सोमवार को हुई भीषण बस दुर्घटना ने सभी को झकझोर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर अमर उजाला की खबर को साझा करते हुए मृतकों के परिवार की प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।राहुल गांधी ने लिखा कि लखनऊ से दिल्ली आ रही रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई, इस दुखद समाचार से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।आगरा में उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एससी आयोग अध्यक्ष प्रो.रामशंकर कठेरिया, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना किया था।