- भारत,
- 18-Jan-2023 02:30 PM IST
Punjab Congress: पंजाब की सत्ता से बेदखल होकर कांग्रेस बुरी तरह से बिखर गई है। राहुल गांधी अभी पंजाब में 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं और इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी का दामन थाम लिया। मनप्रीत बादल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मजूदगी में भगवा पार्टी को जॉइन किया। इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि मनप्रीत बादल के आने से पंजाब में बीजेपी को मजबूती मिलेगी।बीजेपी इससे पहले यहां कैप्टन अमरेंदर सिंह, सुनील जाखड़ सहित करीब एक दर्जन कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में कर चुकी है। अब कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल भी बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं। कुछ ही देर में दिल्ली पार्टी मुख्यालय में मनप्रीत बादल को बीजेपी में शामिल किया जाएगा। मनप्रीत बादल ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा है।