Vikrant Shekhawat : Jun 03, 2021, 08:27 PM
लखनऊ: अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित एसपी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क फिर सुर्खियों में हैं। अब शफीकुर्र रहमान ने कोरोना महामारी (Coronavirus) को लेकर विवादित बयान जारी किया है।संभल से सांसद हैं रहमान बर्कयूपी की संभल (Sambhal) सीट से सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क (Shafiqur Rehman Barq) ने कहा कि कोरोना कोई बीमारी नहीं बल्कि आजादे इलाही है। यह आसमानी आफत दवाओं से नहीं बल्कि रोकर, गिड़गिड़ाकर और अल्लाह से माफी मांगने से ही खत्म होगी। बीजेपी ने करवाए बलात्कार- शफीकुरशफीकुर्र रहमान (Shafiqur Rehman Barq) ने कहा, 'बीजेपी सरकार मुसलमानों की विरोधी है। उसने न केवल शरीयत के साथ छेड़छाड़ की बल्कि लड़कियों को पकड़वाकर बलात्कार करवाया। मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग जैसी गलतियां की गई। जिसका खामियाजा सरकार को अब कोरोना के रूप में भुगतना पड़ रहा है।''केवल नमाज पढ़कर दूर होगा कोराना'अपने कट्टरपंथी विचारों के लिए चर्चित रहे सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क इससे भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। इससे पहले बर्क ने बयान दिया था कि कोरोना बीमारी (Coronavirus) सिर्फ नमाज पढ़कर गलतियों के लिए माफी मांगने और दुआ करने से ही खत्म होगी।