Vikrant Shekhawat : Jul 31, 2022, 09:45 AM
Corona Virus Updata: भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी को लेकर राहत की खबर मिली है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है. इस दौरान देश में कुल 19673 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसी दौरान देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 45 लोगों की मौत हो गई है.दिल्ली का हालइस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन या बूस्टर डोज तुरंत लगवा लेनी चाहिए. केंद्र सरकार ने भी बूस्टर डोज लेने में हो रही हीलाहवाली को देखते हुए फिलहाल इसे मुफ्त कर दिया है. हालांकि, आंकड़े बता रहे हैं कि बूस्टर डोज फ्री होने के बाद भी लोगों का उत्साह नहीं बढ़ रहा है. इस बीच दिल्ली शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता का विषय बन रही है.