Vikrant Shekhawat : Oct 06, 2021, 11:23 PM
IPL 2021 में अबू धाबी के मैदान पर बुधवार को खेले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है. SRH ने ये मुकाबला 4 रन से जीता. मुकाबले में टॉस RCB ने जीता था और पहले SRH को बल्लेबाजी पर उतारा. हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB 20 ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. बैंगलोर को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे. लेकिन, वो सिर्फ 2 रन ही बना सके.
बेंगलुरु की खराब शुरुआतRCB का पहला विकेट कप्तान कोहली (5) के रूप में गिरा। उनकी विकेट भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर चटकाई। कोहली के बाद डेनियल क्रिश्चियन (1) भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। बेंगलुरु को तीसरा झटका श्रीकर भरत (12) के रूप में लगा। SRH को चौथी सफलता केन विलियमसन ने मैक्सवेल (40) को रन आउट कर दिलाई।
बेंगलुरु की खराब शुरुआतRCB का पहला विकेट कप्तान कोहली (5) के रूप में गिरा। उनकी विकेट भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर चटकाई। कोहली के बाद डेनियल क्रिश्चियन (1) भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। बेंगलुरु को तीसरा झटका श्रीकर भरत (12) के रूप में लगा। SRH को चौथी सफलता केन विलियमसन ने मैक्सवेल (40) को रन आउट कर दिलाई।
- पावरप्ले तक RCB का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन था।
- RCB की पारी के चौथे ओवर में सिद्धार्थ कौल ने बिना कोई रन दिए 1 विकेट हासिल किया था।
- उमरान मलिक ने श्रीकर भरत के रूप में अपनी पहली IPL विकेट चटकाई।
- ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 54 रन जोड़े।
- हैदराबाद के लिए जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए आए थे।
- दूसरे विकेट के लिए रॉय और केन विलियमसन ने 58 गेंदों पर 70 रन जोड़े।
- डेनियल क्रिश्चियन ने अपने एक ही ओवर में प्रियम गर्ग (15) और जेसन रॉय (44) के विकेट चटकाए।
- रिद्धिमान साहा (10), अब्दुल समद (1) और जेसन होल्डर (16) पर आउट हुए।
- RCB के लिए हर्षल पटेल ने 3 और डेनियल क्रिश्चियन ने 2 विकेट लिए।