पटना / बिहार में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 29 पहुंची, वायुसेना से भी मांगी गई मदद

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राज्य में लगातार हो रही बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राजधानी पटना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने और खाने-पीने व दवाई के पैकेट गिराने के लिए राज्य सरकार ने वायुसेना से 2 हेलीकॉप्टर की मांग की है।

ANI : Sep 30, 2019, 12:59 PM
पटना. बिहार में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश से हालत और बिगड़ गए हैं। अस्पताल और घरों में पानी घुस गया है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण बिहार में अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है। जरूरी सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। वहीं जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं।

रेल प्रशासन ने यात्री सुरक्षा के मद्देनजर कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया। जबकि पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों को बदले रूट से रवाना किया। ट्रेनें पटना की जगह बदले रूट से गुजरीं। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को हावड़ा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 13005 पंजाब मेल बदले मार्ग आसनसोल-प्रधान खाटा-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय होकर गुजरी। इसके अलावा मालदा टाउन-दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन 13413 फरक्का एक्सप्रेस किऊल जं.-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय और हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस आसनसोल-प्रधान खाटा-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय होकर चलीं।

पटना से सटे खगौल में रविवार को पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। विशालकाय पेड़ एक ऑटो पर जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा शामिल है। जानकारी के अनुसार ये सभी दुल्हिनबाजार के रहने वाले थे और इलाज कराने आए थे। वहीं दूसरी ओर भागलपुर के गंगा किनारे हनुमान घाट पर मंदिर की दीवार ढह गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन बल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया है।