कोरोना / अमेरिका में मौत का आंकड़ा नौ लाख पार, ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने जताया बड़ी लहरों का अंदेशा

पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन लहर के बीच अमेरिका में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 लाख के पार पहुंच गई है। वहां महामारी से विश्व में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। इस बीच ब्रिटेन के महामारी विशेषज्ञों ने कोरोना की बड़ी लहरें आने की आशंका जताई है। पिछले दो सालों से कोरोना के दंश से बचे रहे प्रशांत महासागर क्षेत्र के कुछ देशों में से एक टोंगा में भी अब इस वायरस ने दस्तक दे दी है।

Vikrant Shekhawat : Feb 05, 2022, 12:32 PM
पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन लहर के बीच अमेरिका में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 लाख के पार पहुंच गई है। वहां महामारी से विश्व में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। इस बीच ब्रिटेन के महामारी विशेषज्ञों ने कोरोना की बड़ी लहरें आने की आशंका जताई है। 

पिछले दो सालों से कोरोना के दंश से बचे रहे प्रशांत महासागर क्षेत्र के कुछ देशों में से एक टोंगा में भी अब इस वायरस ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को अमेरिका में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 9 लाख से ज्यादा हो गया। ओमिक्रॉन के कारण हुई मौतों के कारण इसमें तेजी से इजाफा हुआ। अमेरिका के अलावा किसी अन्य देश में इतनी मौतें नहीं हुई हैं। अमेरिका के बाद रूस, ब्राजील व भारत का स्थान आता है। महामारी के कारण इन चारों देशों में कुल 18 लाख लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।

अमेरिका में अब ओमिक्रॉन लहर कमजोर हो गई है। बीते सात दिनों में मौतों की संख्या घटी है। मौतों का साप्ताहिक औसत 2674 की तुलना में अब 2592 हो गया है।