बॉलीवुड / दीपिका पादुकोण बप्‍पा के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, देखें Video

दीपिका पादुकोण की फिल्‍म 'छपाक' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही इस फिल्‍म को क्रिटिक्‍स से काफी अच्‍छे रिव्‍यू मिल रहे हैं। हालांकि दर्शकों को ये फिल्‍म कितनी पसंद आएगी, से फैसला अभी बाकी है। ऐसे में अपनी फिल्‍म की रिलीज से पहले दीपिका बप्‍पा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्‍म 'छपाक' (Chhapaak) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही इस फिल्‍म को क्रिटिक्‍स से काफी अच्‍छे रिव्‍यू मिल रहे हैं। हालांकि दर्शकों को ये फिल्‍म कितनी पसंद आएगी, से फैसला अभी बाकी है। ऐसे में अपनी फिल्‍म की रिलीज से पहले दीपिका बप्‍पा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक (Siddhivinayak Temple) मंदिर पहुंचीं।

शादी के बाद से ही दीपिका फिल्‍मों से दूरी बनाए हुए थीं और ये 2018 में हुई शादी के बाद दीपिका की पहली फिल्‍म है। 'छपाक' के जरिए दीपिका पहली बार प्रोड्यूसर भी बन रही हैं। ऐसे में अपने इस नई शुरुआत के लिए वह सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आईं।

ये पहला मौका नहीं है, जब दीपिका सिद्ध‍िविनायक मंदिर में बप्‍पा के दर्शन करने पहुंची हैं। अपनी हर फिल्‍म से पहले अक्‍सर दीपिका बप्‍पा के दर्शन करते हुए नजर आती हैं। अपनी शादी के बाद भी दीपिका और रणवीर इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।