- भारत,
- 28-Feb-2025 08:00 AM IST
- (, अपडेटेड 27-Feb-2025 10:05 PM IST)
Deepika Padukone News: दीपिका पादुकोण न सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। एक्टिंग, फैशन और एंटरप्रेन्योरशिप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में 'द सीईओ मैगजीन' के कवर पर नजर आईं दीपिका ने अपनी एंटरप्रेन्योरियल जर्नी और समाज में बदलाव लाने की सोच साझा की।
एक्ट्रेस से एंटरप्रेन्योर तक
फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी के अलावा, दीपिका ने बिजनेस वर्ल्ड में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने ‘82°E’ नाम से अपना स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च किया, जो इंडियन ब्यूटी इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। अपने ब्रांड के जरिए वे लोगों को सेल्फ-केयर और स्किन हेल्थ के प्रति जागरूक कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर 'द सीईओ मैगजीन' का कवर शेयर करते हुए लिखा, "थैंक यू, इस खूबसूरत सफर को पहचान देने के लिए!" उन्होंने अपने मजेदार अंदाज में यह भी जोड़ा कि कवर के बैकग्राउंड म्यूजिक को लेकर सबके दिमाग में एक ही गाना घूम रहा होगा।
ग्लोबल ब्रांड बनने की राह
दीपिका सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी पहचान बना रही हैं। हॉलीवुड फिल्मों, लग्जरी ब्रांड एंडोर्समेंट्स और मेट गाला जैसे इवेंट्स में उनकी मौजूदगी इस बात का सबूत है कि वे एक सच्ची ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं।
दीपिका की सक्सेस मंत्रा
दीपिका अपनी सफलता का श्रेय चार चीजों को देती हैं—डिसिप्लिन, डेडिकेशन, डिटर्मिनेशन और पेशेंस। उनका मानना है कि तेजी से भागती दुनिया में सबकुछ तुरंत पाने की चाहत होती है, लेकिन असली सफलता धैर्य और मेहनत से ही मिलती है।