लेह पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह / आज LAC और कल LoC पर लेंगे सुरक्षा का जायजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर लेह पहुंच गए हैं. रक्षा मंत्री के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपने दो दिवसीय लद्दाख (Ladakh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दौरे पर लेह पहुंच गए हैं. रक्षा मंत्री के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह के लिए आज सुबह रवाना हुए. भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई बार दिल्ली में सेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक करके बॉर्डर पर हालात का जायजा ले चुके हैं.