

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 10:01 PM IST)
राजस्थान की 6759 ग्राम पंचायतों में जनवरी में चुनाव कराने की जगह सरकार ने मौजूदा सरपंचों को ही प्रशासक नियुक्त करने का फैसला किया है। सरपंचों की सहायता के लिए हर ग्राम पंचायत लेवल पर एक प्रशासकीय कमेटी भी बनेगी। इसमें उप सरपंच और वार्ड पंच मेंबर होंगे। पंचायती राज विभाग ने सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने और प्रशासनिक समिति बनाने के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं।

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 09:44 PM IST)
पोप फ्रांसिस बृहस्पतिवार को गिरने से बांह में चोटिल हो गए. वेटिकन ने बताया कि उनकी बांह में फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन एहतियातन स्लिंग पहनने की सलाह दी गई है. इससे पहले सात दिसंबर को उनकी ठुड्डी में चोट लगी थी. 88 साल फ्रांसिस स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और अक्सर व्हीलचेयर का इस्तेमाल करते हैं.

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 07:00 PM IST)
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर ने आज गंगा में डुबकी लगाकर अपना 14 दिन का अनशन समाप्त कर दिया. गंगा स्नान और हवन के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि यह डुबकी बिहार में व्यवस्था के शुद्धिकरण का प्रतीक है. गंगा किनारे एक बड़ा अस्थाई कैंप स्थापित किया गया है, जिसे सत्याग्रह आश्रम का नाम दिया गया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अब वे सत्याग्रह आश्रम में रहकर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे और बिहार की व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 06:33 PM IST)
सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 16 जनवरी को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 760 रुपए बढ़कर 79,184 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने का दाम 78,424 रुपए प्रति दस ग्राम था।
वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 2,234 रुपए बढ़कर 91,784 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले ये 89,550 रुपए प्रति किलो पर थी। सोने ने पिछले साल 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 06:29 PM IST)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गुरुवार को राजस्थान की 3 यूनिवर्सिटी में पीएचडी के कोर्स पर बैन लगा दिया। इसके साथ ही यूजीसी ने स्टूडेंट्स को पीएचडी कोर्स के लिए इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं लेने की अपील की।
यूजीसी से जारी नोटिस के मुताबिक OPJS यूनिवर्सिटी (चूरू), सनराइज यूनिवर्सिटी (अलवर) और सिंघानिया यूनिवर्सिटी (झुंझुनूं) को बैन किया है। यूजीसी के पीएचडी नियमों को पूरा नहीं करने के मामले पर पहले तीनों यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया था। नोटिस का कोई जवाब नहीं देने पर यूजीसी की स्टेंडिंग कमेटी ने तीनों यूनिवर्सिटी में पीएचडी के कोर्स पर बैन लगा दिया।

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 06:27 PM IST)
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक दुखद दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बृहस्पतिवार को प्रथिपाडु मंडल के वोम्मांगी गांव के गोपाल चेरुवु क्षेत्र में एक वाहन सूखी नहर में गिर गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ. वाहन काकीनाडा से दारापल्ली झरने की ओर जा रहा था, और उसमें 20 लोग सवार थे

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 03:08 PM IST)
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुावर को कहा कि वह 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में गुजरात सरकार और कई अन्य दोषियों द्वारा दायर अपील पर 13 फरवरी को सुनवाई करेगा. गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 लोग मारे गए थे और राज्य में दंगे भड़क गए थे.

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 01:38 PM IST)
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्लीवासियों से बड़े वादे किए। पार्टी ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया। साथ ही फ्री राशन और मुफ्त में 300 यूनिट बिजली भी दी जाएगी।
दिल्ली कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से महंगाई मुक्ति योजना और फ्री बिजली योजना का वादा किया। तेलंगाना की तरह ही दिल्ली में भी 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। साथ में हर परिवार को फ्री राशन किट भी उपलब्ध कराएंगे, जिसमें 5 किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर तेल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती होंगी।

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 01:35 PM IST)
शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किया है. 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की और आगे बढ़ेगा.

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 12:07 PM IST)
अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है। बुधवार देर रात कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंपनी बंद करने का फैसला काफी बातचीत और सोच कर लिया है। हालांकि एंडरसन ने कंपनी बंद करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया। हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों ने भारत के अडाणी ग्रुप और इकान इंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था। अगस्त 2024 में हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है।

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 11:06 AM IST)
मुंबई पुलिस सैफ अली खान का बयान लेने लीलावती अस्पताल पहुंची है. पुलिस डॉक्टर का भी बयान लेगी. परिवार वालों से भी पूछताछ होगी. सोसाइटी के चेयरमेन और सेक्रेटरी को भी तलब किया गया है. क्राइम ब्रांच की टीम और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दयानायक पूरे मामले की जांच कर रहे हैं

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 10:34 AM IST)
सरकारी विभागों में तबादलों पर बुधवार आधी रात से बैन लग गया है। आज से अब तबादले नहीं हो सकेंगे। सरकारी विभागों में देर रात तक तबादले होते रहे। अनुमानित 20 हजार से ज्यादा ट्रांसफर हुए हैं। कई विभागों में बैक डेट में भी तबादले हो रहे हैं।
सरकार ने 30 दिसंबर को पहले 10 दिन यानी 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया था। इसके बाद तबादलों से बैन हटाने की अवधि को 15 जनवरी तक के लिए बढ़ाया था। शिक्षा विभाग में तबादलों से बैन नहीं हटाया गया था।

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 10:33 AM IST)
सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए उनके घर पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है. इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां से तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 09:38 AM IST)
सैफ अली खान पर हमले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 कर्मचारियों को पूछताछ में हिरासत में लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम तीनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बांद्रा क्राइम ब्रांच ले गई है. तीनों सुरक्षाकर्मी में रात में सैफ की इमारत में थे

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 08:11 AM IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में घुसे चोर ने उन पर चाकू से हमला किया है.

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
- , (अपडेटेड 16-Jan-2025 07:34 AM IST)
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी भी पूरा नहीं हुआ है और अंतिम विवरण पर काम किया जा रहा है. नेतन्याहू का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कतर के पीएम द्वारा समझौते की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया. उन्होंने कहा था कि गाजा में 15 महीने से चल रहे विनाशकारी युद्ध पर विराम लग जाएगा और दर्जनों बंधकों की रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा.

- भारत,
- 16-Jan-2025 07:31 AM IST
गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रेरणा स्कूल का उद्घाटन करेंगे. इस स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी. वहीं इसके बाद शाह दोपहर 2 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. लोकार्पण समारोह के दौरान अमित शाह वडनगर में 33.50 करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी करेंगे. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में योगी कैबिनेट की बैठक अगले हफ्ते प्रयागराज में होगी. इस बैठक में पूरी यूपी सरकार शामिल होगी. 21 जनवरी को आयोजित होने की संभावना है. वहीं वीके सिंह आज मिजोरम के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.