- भारत,
- 19-Apr-2025 05:40 PM IST
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी ने राजनीतिक तापमान को काफी बढ़ा दिया है। इस बयान के बाद करणी सेना की ओर से विरोध प्रदर्शन तेज हो गया, जिसकी परिणति सांसद सुमन के घर पर हमले की कोशिश के रूप में सामने आई। इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ाया, बल्कि पूरे प्रदेश में सियासी हलचल को हवा दे दी।
हमले की गंभीरता को देखते हुए सांसद की सुरक्षा तत्काल बढ़ा दी गई। इस विवाद के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद आज आगरा पहुंचे और सांसद सुमन से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम को "सुनियोजित साजिश" करार दिया और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला।
"ये हमला सिर्फ एक सांसद पर नहीं, बल्कि पूरे पीडीए पर है" – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन पर हुआ हमला कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग (PDA) को डराने और कुचलने की कोशिश है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "ये हमला अचानक नहीं हुआ, बल्कि एक गहरी साजिश के तहत किया गया। हमलावरों का इरादा जान लेने का था।"
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हाल के उपचुनाव भी डर और दहशत फैलाकर जीत रही है। प्रयागराज की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह एक दलित युवक को मारकर जला दिया गया, और उस पर भी सरकार चुप रही।
"करणी सेना नहीं, ये योगी सेना है" – सरकार पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने करणी सेना को लेकर बेहद विवादास्पद बयान देते हुए कहा, "ये करणी सेना नहीं, योगी सेना है, जिसे सरकार से फंडिंग मिल रही है। तलवारें लहराने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। साफ है कि ये सरकार के संरक्षण में किया गया प्रदर्शन था।"
उन्होंने कहा कि ये पूरा घटनाक्रम लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान और उसमें मिले अधिकारों के तहत आगे बढ़ेगी और किसी भी तरह के डर से नहीं झुकेगी।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त, आगरा में हाई अलर्ट
अखिलेश यादव के आगरा दौरे को देखते हुए प्रशासन ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए। सांसद सुमन के घर के आसपास सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है ताकि किसी भी संभावित तनाव को रोका जा सके।