Akhilesh Yadav On CM Yogi / योगी को अखिलेश ने बताया हिटलर, कहा-रामजीलाल को कुछ हुआ तो CM जिम्मेदार

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जातिगत हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने रामजी लाल सुमन के घर हमले, दरगाह विवाद और भगवा झंडा फहराने की घटनाओं को सीएम के इशारे पर बताया। अखिलेश ने सरकार पर मुद्दों से ध्यान भटकाने और तानाशाही शासन का आरोप भी लगाया।

Akhilesh Yadav On CM Yogi: उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि सपा नेता रामजी लाल सुमन के साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी। उनका आरोप है कि घटना को अंजाम देने वालों के पीछे सरकार का संरक्षण है और इसमें जातीय एंगल भी स्पष्ट है।

हिडन फोर्स और हिटलर से तुलना

अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम योगी ने एक "हिडन अंडरग्राउंड फोर्स" तैयार की है, जो विरोधियों को डराने-धमकाने और दमन करने के लिए सक्रिय है। उन्होंने योगी सरकार की तुलना नाजी जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की और कहा, “हिटलर भी ऐसे ही ट्रूपर्स तैयार करता था जो विरोध की आवाज़ को दबाते थे।” उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री, कुछ आईएएस अधिकारियों—जैसे अवनीश अवस्थी—और एक मीडिया संस्थान की मिलीभगत से उन्हें और उनकी पार्टी को अपमानित किया जा रहा है।

रामजी लाल सुमन विवाद और करणी सेना की तोड़फोड़

रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को 'गद्दार' कहने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। इस मुद्दे पर करणी सेना ने आक्रोश जताते हुए सुमन के घर पर तोड़फोड़ की। अखिलेश का कहना है कि यह हमला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है, जिसमें सरकार की मौन सहमति है।

प्रयागराज दरगाह पर भगवा लहराने का मामला

प्रयागराज में एक और संवेदनशील घटना ने माहौल को और उग्र कर दिया। रामनवमी के दिन महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहुंचकर भगवा झंडा फहराया और जय श्रीराम के नारे लगाए। सपा प्रमुख ने इस घटना पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पूरे कृत्य को अंजाम देने वाला व्यक्ति मुख्यमंत्री की जाति से ताल्लुक रखता है, इसलिए प्रशासन की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब सरकार की शह पर हो रहा है।

"गोरखपुर से चल रहा है यूपी"

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता का संचालन अब पूरे प्रदेश की बजाय सिर्फ गोरखपुर से हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने बीते दस वर्षों में ज़मीनों के प्लॉट्स को दो-तीन लोगों के बीच ही बाँट दिया है। उनका कहना है कि सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए समाज में जानबूझकर तनाव पैदा कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सरकार अब दो साल से ज़्यादा नहीं टिकेगी।