- भारत,
- 13-Apr-2025 09:47 PM IST
Bahujan Samaj Party: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक और मौका देते हुए उन्हें माफ कर दिया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अब वे आकाश को पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनाएंगी। यह फैसला न केवल पार्टी की आंतरिक संरचना को दर्शाता है, बल्कि मायावती के नेतृत्व की सख्त और अनुशासित छवि को भी फिर से पुष्ट करता है।
क्या कहा मायावती ने?
मायावती ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक बयान जारी करते हुए लिखा, “आकाश आनंद द्वारा आज अपने 4 पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और जब तक स्वास्थ्य साथ देगा, वे स्वयं पार्टी का नेतृत्व करती रहेंगी। उन्होंने कहा, “मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं अपने निर्णय पर अटल हूं व रहूंगी।”
आकाश की माफी और नई शुरुआत की कोशिश
हाल ही में आकाश आनंद ने एक्स पर सार्वजनिक माफी मांगते हुए कहा था कि वह अपनी तमाम गलतियों के लिए शर्मिंदा हैं और भविष्य में पार्टी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी गलती नहीं करेंगे। उन्होंने मायावती से विनम्रता से अपील की थी कि उन्हें एक और मौका दिया जाए।
ससुर अशोक सिद्धार्थ पर सख्ती
मायावती ने आकाश को माफ तो कर दिया, लेकिन उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि उनकी गतिविधियाँ “अक्षम्य” हैं। उन्होंने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों, गुटबाजी और आकाश के राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया और स्पष्ट कर दिया कि उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।