

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 07:08 PM IST)
Coldplay Mumbai Concert 2025 Update: दुनिया में संगीत के दिवानों की कमी नहीं है। आज कल कई म्युजिक बैंड और सिंगर के कॉन्सर्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इसी बीच ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) मुंबई में कॉन्सर्ट करने के लिए तैयार है। बता दें कि मुंबई के निकट नवी मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट स्थल डी.वाई. पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium in Navi Mumbai) के आसपास लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। यहां एक कमरे की एक रात की बुकिंग के लिए 25,000 से लेकर 90,000 रुपये तक का किराया ले रहे हैं। बता दें कि अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर’ (Music of the Spheres World Tour) के हिस्से के रूप में, ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई में प्रदर्शन करने वाला है।

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 06:04 PM IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला होने का दावा किया है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो पोस्ट किया है।
इसमें कुछ लोग काले झंडे दिखाते हुए केजरीवाल की गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लग गए। दरअसल, केजरीवाल नई दिल्ली क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 06:03 PM IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में लालू यादव से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने लालू यादव के राहुल से मिलने की ईच्छा जताई थी.

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 06:02 PM IST)
हिमाचल के बहुचर्चित गुड़िया रेप एंड मर्डर केस से जुड़े सूरज कस्टोडियल डेथ मामले में चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. हिमाचल पुलिस के IG रैंक के अफसर जहूर जैदी सहित अन्य को दोषी करार दिया गया है. जहूर जैदी सहित DSP मनोज जोशी, राजिंदर सिंह, दीप चंद शर्मा, मोहन लाल, सूरत सिंह, रफीक मोहम्मद, रंजीत स्टेटा को भी दोषी करार दिया गया है। इन सभी को 27 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी.

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 02:35 PM IST)
कोलकाता महिला डॉक्टर रेप मर्डर केस में कोर्ट का फैसला आ गया है. सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय दोषी करार दिया है.

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 12:59 PM IST)
राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की. दरअसल, जिस होटल में राजद की बैठक हो रही है, वहीं राहुल गांधी को भी ठहरना है. राहुल गांधी जब यहां पहुंचे तो तेजस्वी यादव भी उनके स्वागत में खड़े मिले. दोनों के बीच बस कुछ सेकंड की ही मुलाकात हुई.

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 12:03 PM IST)
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगाई. भाजपा के कहने पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई. स्क्रीनिंग रोककर भाजपा क्या छुपाना चाह रही है? आज 11:30 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थी. पूरी दिल्ली में थिएटर के मालिकों को स्क्रीनिंग न करने के लिए धमकाया गया.

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 12:02 PM IST)
भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (NSEFI) के CEO सुब्रह्मण्यम पुलिपका ने पत्र लिखकर बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की है। पत्र में लिखा है-भाटी की ओर से खड़ी जा रही अड़चनों से अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ का निवेश अटक गया है। आरोपों को विधायक भाटी ने नकार दिया है।
NSEFI की ओर से की गई शिकायत में लिखा गया- बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र में पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के डवलपर्स को स्थानीय विधायक के कारण समस्याएं हो रही हैं। कर्मचारियों को धमकियां दी जा रही हैं। जबरन वसूली की भी कोशिशें की जा रही हैं।
विधायक बोले- कोई अड़चन नहीं डाली
इस मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- मैंने किसी भी तरह के प्रोजेक्ट में कोई अड़चन नहीं डाली। मैं मेरी विधानसभा क्षेत्र के किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं। किसानों के साथ डीएलसी से दोगुने मुआवजे के नाम पर अन्याय किया जा रहा है। इलाके के किसान एकजुट हैं। मैं सिर्फ उनकी आवाज बन रहा हूं।

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 11:58 AM IST)
सैफ अली खान पर हमले को लेकर उनकी बेगम करीना कपूर ने बांद्रा पुलिस को बताया कि हमलावर बहुत गुस्से में था. उसने कुछ नहीं चुराया. जेवर जेवरात वहीं रखे थे लेकिन उसने उसे हाथ तक नहीं लगाया. हमलावर से बचकर हम सभी 12वीं मंजिल पर गए. मैं काफी घबरा गई थी. हादसे के बाद हम बहन करिश्मा के घर गए.

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 10:48 AM IST)
सैफ अली खान केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने अब तक 30 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. फॉरेंसिक टीम संदिग्धों के फिंगर प्रिंट की जांच कर रही है

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 10:48 AM IST)
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आज महाकुंभ पहुंचेंगे. वह ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह गोष्ठी दिव्या प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के द्वारा आयोजित की जा रही है और महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 9 में आयोजित होगी. पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 09:27 AM IST)
बदायूं नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद केस में आज सुनवाई है. सुनवाई में तय हो सकता है कि केस सुनवाई योग्य है या नहीं. सिविल जज सीनियर डिवीजन/ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोई आदेश नहीं हो सकता

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
- , (अपडेटेड 18-Jan-2025 08:00 AM IST)
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा. 31 जनवरी को राषअट्रपति का अभिभाषण होगा. 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा. सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा और 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा.

- भारत,
- 18-Jan-2025 08:00 AM IST
अजमेर, राजस्थान: इंडिया गठबंधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन है, गठबंधन सिर्फ चुनाव के लिए नहीं था. गठबंधन देश और उसके संविधान की रक्षा के लिए था. नफरत खत्म करने के लिए यह गठबंधन बहुत जरूरी है. जो यहां के लोगों के बीच पैदा हुआ है, वह संविधान की रक्षा करेगा और इस देश को एकजुट रखने का प्रयास करेगा