

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 10:19 PM IST)
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 08:30 PM IST)
खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है और महिला वर्ग में भारतीय टीम ने एक हैरतअंगेज जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार 17 जनवरी को एकतरफा अंदाज में बांग्लादेश को 96 पॉइंट्स के बड़े अंतर से हरा दिया. क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम के सामने बांग्लादेशी खिलाड़ी बिल्कुल भी नहीं टिक सके और 109-16 के स्कोर के साथ भारत ने जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 08:29 PM IST)
जयपुर से दिल्ली (पुराने बाइपास) जाने वाले लोगों को आज रात से ज्यादा टोल देना होगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने रोड का रेनोवेशन करवाने के बाद 18 जनवरी को रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके बाद एक कार ड्राइवर को जयपुर से गुरुग्राम तक जाने के लिए 35 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।
NHAI की रिवाइज्ड रेट के मुताबिक ये दरें दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर बढ़ाई गई है।

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 08:27 PM IST)
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन को पेट की बीमारी के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. चंपई सोरने झारखंड की सरायकेल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 06:08 PM IST)
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 06:07 PM IST)
लखनऊ की अदालत ने दो बच्चे समेत परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाले दपंति को फांसी की सजा सुनाई है. साल 2020 में बंथरा थाना क्षेत्र में अजय सिंह और पत्नी रूपा सिंह ने मिलकर अपने ही मां-बाप, भाई-भाभी और उनके दो बच्चों को बेरहमी से कत्ल कर दिया था.

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 03:53 PM IST)
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने पुलिस को किसी भी तरह के खतरे की सूचना नहीं दी, उन्होंने सुरक्षा नहीं मांगी थी. हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है. सैफ पर हमले के बाद सरकार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है, मुंबई सबसे सुरक्षित शहर है.

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 01:05 PM IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में 14 साल की सजा सुनाई गई है जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा दी गई है. इसके साथ ही दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया है. इमरान पर 10 और बुशरा पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 01:04 PM IST)
जयपुर में आज से दो दिवसीय 'द ढूंढाड़ टॉक्स-2025' का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सीतापुरा स्थित पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित होगा। कार्यक्रम की थीम 'राष्ट्रहितम मम कर्तव्यम' रखी गई है। आयोजकों ने इसे युवाओं, मातृ शक्ति और प्रबुद्धजनों का 'महाकुंभ' बताया है। कार्यक्रम में देशभर के जानी-मानी हस्तियां और विशेषज्ञ शामिल होंगे। आठ संवाद सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कॉलेज विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं और प्रमुख प्रकाशनों की 15 हजार से अधिक पुस्तकों की स्टॉल कार्यक्रम के आकर्षण रहेंगे।

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 01:03 PM IST)
कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। उड़ीसा का रहने वाला अभिजीत गिरी (18) अप्रैल 2024 से कोटा में रह रहा था। पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा हुआ था। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए। कोटा में पिछले 10 दिन में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह तीसरा मामला है

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 01:02 PM IST)
सोने की कीमतों में आज यानी 17 जनवरी को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 115 रुपए बढ़कर 79,299 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने का दाम 79,184 रुपए प्रति दस ग्राम था।
वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 1,029 रुपए कम होकर 90,755 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले ये 91,784 रुपए प्रति किलो पर थी। सोने ने पिछले साल 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 11:31 AM IST)
सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने शाहरुख खान के घर की भी रेकी की थी. यह बात सामने आई है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपियों ने शाहरुख खान के घर की भी टोह ली थी

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 10:45 AM IST)
दिल्ली के देवली से दीपक तंवर वाल्मीकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार होंगे. दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने अपने सहयोगी जदयू और लोजपा रामविलास को एक-एक सीट दिया है. जदयू ने बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है.

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 10:44 AM IST)
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट हो गया है. इस धमाके में BSF के दो जवान घायल हो गए हैं

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 09:24 AM IST)
दिल्ली चुनाव के लीए आज बीजेपी का संकल्प पत्र आएगा. जेपी नड्डा दोपहर 2 बजे इसको जारी करेंगे.संकल्प पत्र में महिलाओं को रजिस्ट्री में राहत, फ्री बस यात्रा, रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा योजना, प्रदूषण मुक्त करने का वादा, झुग्गियों में पीने का साफ मुफ्त पानी जैसी योजनाएं शामिल रह सकती हैं

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 07:22 AM IST)
जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में शुक्रवार सुबह 11 बजे भारत सोलर एक्सपो का चौथा संस्करण शुरू होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे, जबकि अध्यक्षता राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सीईओ नितिन अग्रवाल के अनुसार, तीन दिवसीय इस एक्सपो में देश-विदेश की 200 से अधिक सोलर कंपोनेंट निर्माता कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। जेईसीसी के 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस आयोजन में देशभर से 10 हजार से अधिक व्यापारिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
- , (अपडेटेड 17-Jan-2025 06:59 AM IST)
दिल्ली-NCR में कोहरा एक बार फिर लौट आया है. आज विजिबिलिटी काफी कम थी. इसका असर हवाई और रेल यातायात पर भी पड़ा है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया था.

- भारत,
- 17-Jan-2025 06:58 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे. यह देश का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है जो मोबिलिटी क्षेत्र के सभी पहलुओं को एक मंच पर लाने का प्रयास करेगा. वहीं दिल्ली चुनाव में आज नामांकन की आखिरी तारीख है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार तक 235 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर लिए गए हैं. आज अमित शाह ट्रेड सेंटर नौरोजी नगर नई दिल्ली में सहकारी समितियां कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. राजस्थान के कोटा से प्रयागराज महाकुंभ के लिए आज से स्पेशल ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी. यह ट्रेन सोगरिया से बनारस के बीच यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी. उत्तर प्रदेश में आज IMD लखनऊ ने पूर्वानुमान जारी किया है. शुक्रवार को यूपी के 55 जिलों में घना कोहरा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी और कोहरे का ओरेंज अलर्ट है.