आज की ताजा खबर LIVE / साउथ अफ्रीका में सोने की खान में 100 मजदूरों की मौत, 500 अब भी फंसे

Gold Mine : दक्षिण अफ्रीका में उत्तर पश्चिमी प्रांत की बंद पड़ी सोने की खान बफेल्सफोंटेन में अवैध रूप से खनन के लिए घुसे करीब 100 मजदूरों ने भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। अब तक 18 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 26 को जिंदा बचा लिया गया। ये मजदूर महीनों से वहां (Gold Mine) फंसे थे। खान में अभी 500 से ज्यादा मजदूर बताए गए हैं। रेस्क्यू किए गए मजदूरों के पास से एक सेलफोन मिला, जिसमें 2 वीडियो थे। इन वीडियो में एक अंधेरी सुरंग में दर्जनों शव पॉलीथीन में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। रेस्क्यू टीम पहले जिंदा बचे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। ये खदान करीब तीन किमी गहरी बताई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोकगवाबोन ने कहा, अभी मृतकों की पुष्टि कर रहे हैं। उम्मीद है कि बचे हुए खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। बफेल्सफोंटेन दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी खदानों में से एक है।

साउथ अफ्रीका में सोने की खान में 100 मजदूरों की मौत, 500 अब भी फंसे

15 Jan 2025 02:00 PM
साउथ अफ्रीका में सोने की खान में 100 मजदूरों की मौत, 500 अब भी फंसे

Gold Mine : दक्षिण अफ्रीका में उत्तर पश्चिमी प्रांत की बंद पड़ी सोने की खान बफेल्सफोंटेन में अवैध रूप से खनन के लिए घुसे करीब 100 मजदूरों ने भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। अब तक 18 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 26 को जिंदा बचा लिया गया। ये मजदूर महीनों से वहां (Gold Mine) फंसे थे। खान में अभी 500 से ज्यादा मजदूर बताए गए हैं। रेस्क्यू किए गए मजदूरों के पास से एक सेलफोन मिला, जिसमें 2 वीडियो थे। इन वीडियो में एक अंधेरी सुरंग में दर्जनों शव पॉलीथीन में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। रेस्क्यू टीम पहले जिंदा बचे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। ये खदान करीब तीन किमी गहरी बताई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोकगवाबोन ने कहा, अभी मृतकों की पुष्टि कर रहे हैं। उम्मीद है कि बचे हुए खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। बफेल्सफोंटेन दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी खदानों में से एक है।


15 Jan 2025 01:59 PM
आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 15 जनवरी को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 241 रुपए बढ़कर 78,269 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने का दाम 78,028 रुपए प्रति दस ग्राम था।


वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 178 रुपए बढ़कर 88,908 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले ये 88,730 रुपए प्रति किलो पर थी। सोने ने पिछले साल 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।


15 Jan 2025 01:28 PM
IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

बर्खास्त IAS पूजा खेडकर को SC से राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है. अगली सुनवाई तक पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी.सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा.सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस का 14 फरवरी तक जवाब मांगा है. फेक सर्टिफिकेट केस में पूजा खेडकर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हूई थी.


15 Jan 2025 12:32 PM
समुद्री विरासत का बड़ा दिन-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वॉरशिप INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और INS वाघशीर (सबमरीन) को राष्ट्र को समर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है.


उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था. आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया हैं.


15 Jan 2025 11:16 AM
दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का हुआ उद्घाटन

15 जनवरी को कांग्रेस ने अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन कर दिया है. सोनिया गांधी ने मुख्यालय का उद्घाटन किया. इस कार्यालय का नाम 'इंदिरा भवन' है. लेकिन कार्यालय के बाहर ही कुछ कार्यकर्ताओं ने सरदार मनमोहन सिंह भवन' के पोस्टर लगा दिए, जिसने इस कार्यालय के नाम को लेकर एक नया विवाद छेड़ दिया


15 Jan 2025 10:02 AM
चुनाव से पहले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की बढ़ गईं मुश्किलें

दिल्ली चुनाव से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है. नवंबर 2024 के एक आदेश में सुप्रीम ने ईडी से कहा कि की किसी भी पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी.


15 Jan 2025 08:34 AM
REET-2024 में आज रात 12 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत आज बुधवार रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके पश्चात लिंक बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिले हैं। बोर्ड ने कैंडिडेट्स से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच परख कर समय रहते आवेदन करें। एग्जाम 27 फरवरी को होगा।


15 Jan 2025 08:33 AM
11 साल 4 महीने बाद आसाराम बाहर आया

राजस्थान हाईकोर्ट से रेप के मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद मंगलवार (14 जनवरी) की देर रात आसाराम भगत की कोठी (जोधपुर) स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल से निकलकर पाल गांव (जोधपुर) स्थित अपने आश्रम पहुंचा।


इस दौरान अस्पताल के बाहर उसके समर्थकों की भीड़ जुट गई। समर्थकों ने आसाराम को माला पहनाई। रात करीब 10:30 आसाराम अपने आश्रम पहुंचा। यहां भी सेवादारों ने आतिशबाजी करके आसाराम का स्वागत किया। रात 11 बजे आसाराम एकांतवास पर चला गया।


15 Jan 2025 08:32 AM
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी बराक ओबामा की पत्नी मिशेल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा शामिल नहीं होंगी. ओबामा के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, विलियम क्लिंटन और बुश ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.


15 Jan 2025 08:30 AM
PM मोदी आज तीन अग्रणी नौसैनिक युद्धपोत राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3:30 बजे वे नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई होगी. पिछले साल 29 नवंबर को सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ ने मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी. वहीं, हिन्दु पक्ष के वकील का कहना है कि यह सुनवाई योग्य नहीं है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश की उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा, जिसमें 1961 के चुनाव नियमों में संशोधन को चुनौती दी गई है. इस संशोधन के जरिये सीसीटीवी फुटेज जैसी चुनाव सामग्री तक सार्वजनिक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जब तक कि इसे चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध न किया गया हो