Dainik Bhaskar : Aug 06, 2019, 11:22 AM
नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली के जाकिर नगर में सोमवार रात एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 जख्मी हो गए। दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। करीब 20 लोगों को मौके से बचाया गया। इमारत की पार्किंग में खड़ी 7 कार और 8 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं।पुलिस के मुताबिक, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के निकट घनी आबादी वाले जाकिर नगर में चार मंजिला इमारत में रात दो बजे यह हादसा हुआ। आग बिजली के मीटर बॉक्स से चारों ओर फैली। लोगों ने खुद को बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी। सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। चार मंजिला इमारत में कुल 13 फ्लैट थे।आईसीयू में 5 मरीजअस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर माला ने कहा कि 5 मरीज आईसीयू में हैं, कुछ जनरल वार्ड में हैं और एक पीड्रियाटिक (बाल चिकित्सा) आईसीयू में है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। दिल्ली सरकार प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
Shocked to know about the loss of lives in Zakir Nagar fire. I am inspecting the incident spot & Del govt will provide all help to affected families. Cause of fire will be probed.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2019