
- भारत,
- 26-Jul-2021 12:04 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों के बाहर आज सुबह लंबी कतारें देखी गईं। कई रेलवे स्टेशनों पर काफी देर तक यात्रियों की एंट्री भी रोकी गई, जिसकी वजह पहले टेक्निकल ग्लिच (Techincal Glitch) बताई जा रही थी लेकिन अब दिल्ली मेट्रो ने ये स्पष्ट किया है कि सुबह हल्के झटके महसूस होने के बाद मेट्रो ट्रेनों को रोका गया था। DMRC ने ट्वीट कर कहा, "सुबह करीब 6.42 बजे हल्के झटके की पुष्टि हुई। एक standard procedure के तहत, ट्रेनों को सावधानी की गति (cautionary speed) से चलाया गया और अगले प्लेटफॉर्म पर रोका गया। सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं।"आज से शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित हो रही दिल्ली मेट्रोदिल्ली सरकार द्वारा कोविड नियमों में छूट दिए जाने के बाद आज से दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं पूरी सीट क्षमता के साथ परिचालित हो रही हैं। हालांकि अभी भी मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रही थी। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच की क्षमता करीब 50 यात्रियों की है। सात जून से दिल्ली मेट्रो के डिब्बों में यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने पर मनाही है।