26 जनवरी को दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिधाना पर एक लाख का इनाम रखा गया है. पुलिस को लक्खा की तलाश है. दिल्ली पुलिस अलग-अलग जगहों पर उपद्रवी की पहचान के लिए दस्तक दे रही है. लक्खा की सूचना जो भी सटीक देगा, पुलिस से एक लाख इनाम देगी. एक लाख का ही इनामी आरोपी दीप सिद्धू पहले ही गिरफ्तार हो गया है. लक्खा सिधाना ही अब तक फरार है. लक्खा सिधाना पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं.