दिल्ली / दिल्ली में कोविड-19 टेस्ट की अधिकतम फीस घटी, घर पर आरटी-पीसीआर के लिए देने होंगे ₹700

दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोविड-19 के रेपिड ऐंटीजन व आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम फीस में कमी की घोषणा की है। बकौल सरकार, सरकारी टीम द्वारा सैंपल लेने पर ₹300 जबकि घर पर सैंपल देने के लिए ₹700 लगेंगे। वहीं, ऐंटीजन टेस्ट के लिए अधिकतम ₹300 देने होंगे जबकि निजी अस्पतालों/लैब्स में टेस्ट के लिए अधिकतम ₹500 देने होंगे।

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराने के लिए अब दिल्लीवासियों को 800 रुपये नहीं चुकाने होंगे. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट के लिए 500 रुपये देने होंगे. अब तक दिल्ली के निजी लैब में आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट के लिए 800 रुपये लिए जा रहे थे. लेकिन अब से आप 500 रुपये में आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट करा सकेंगे. वहीं, अगर घर से आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट करवाने की सुविधा लेंगे तो 700 रुपये चुकाने होंगे, अभी तक इसके लिए 1200 रुपये लिए जा रहे थे.

दिल्ली सरकार के फैसले के मुताबिक, रैपिड एंटीजन टेस्ट भी सस्ता हुआ है. अब तक रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए अधिकांश जगह 500 रुपये लिए जा रहे थे. अब आपको इसके लिए 300 रुपये चुकाने होंगे. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के सभी निजी और सरकारी लैब को निर्देश दिया है कि नए शुल्क 24 घंटे के भीतर लागू किये जाएं.