कोरोना वायरस / दिल्ली में कोविड-19 के 238 नए मामले आए सामने, 4000 से कम हुए सक्रिय केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 238 केस मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 14,30,671 हो गए। इस समयावधि में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 24 लोगों की मौत हुई जबकि 504 लोग संक्रमण मुक्त हुए। वहीं, इस समय दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3922 है और अब तक 14,01,977 लोग रिकवर हो चुके हैं।

Vikrant Shekhawat : Jun 11, 2021, 07:05 PM
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है और दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के केवल 238 नए मामले सामने आए तथा 24 और मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई। अब पॉजिटिविटी रेट भी 0.31 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अब 4000 से कम एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 238 नए मरीज मिले हैं, वहीं 24 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

बुलेटिन के अनुसार, आज 504 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि गुरुवार को ठीक होने वालों की संख्या 560 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,30,671 हो गई है और 1,238 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 3,922 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14,01,977 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,772 पर पहुंच गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 77,112 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 56,000 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 21,112 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 20,119,290 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,58,910 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 8,032 पर आ गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 77,112 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 56,000 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 21,112 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 20,119,290 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,58,910 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 8,032 पर आ गई है।