दिल्ली / दिल्ली दंगों के आरोपी ने शख्स को पीटा, बुलवाया 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'; सामने आया वीडियो

दिल्ली में पिछले साल हुए दंगों के आरोपी अजय गोस्वामी को खजूरी खास में एक शख्स को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गोस्वामी घटना के वीडियो में शख्स से जबरन 'हिंदुस्तान ज़िंदाबाद' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' नारे लगवाता दिख रहा है। बकौल पुलिस, गोस्वामी ने शख्स को अपनी डेयरी से कथित तौर पर चोरी करते हुए पकड़ा था।

Vikrant Shekhawat : Mar 25, 2021, 04:04 PM
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में एक युवक को बेरहमी से पीटने और उससे हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल किया गया है जिसमें लिखा गया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के आरोपी ने जानबूझकर दूसरे समुदाय के युवक को पीट रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर बुधवार को खजूरी खास थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी 25 वर्षीय अजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस वीडियो बनाने वाले आरोपी दीपक बेंसला की तलाश कर रही है।

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक दूसरे युवक की पिटाई कर रहा है। वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। पता चला कि घटना खजूरी खास इलाके का है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी अजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। वह गड़ी-मेंडू गांव से का रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया कि अजय उतर पूर्वी दिल्ली में दंगों में शामिल रहा था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहा था। पूछताछ में अजय ने बताया कि युवक चोरी के इरादे से उसके डेयरी में घुसा था। इसी वजह से उसकी पिटाई की थी। उसका साथी दीपक ने वीडिया बनाकर वायरल कर दिया। वहीं जिस युवक की पिटाई कर रहा था, उस पर हत्या और लूटपाट के कई मामलों दर्ज हैं।