दिल्ली / कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ाई के लिए दिल्ली में तैयार होंगे 5,000 हेल्थ असिस्टेंट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए 5,000 हेल्थ असिस्टेंट तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों को दिल्ली के 9 बड़े अस्पताल में 2 हफ्ते की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। 12वीं पास 18 वर्ष से अधिक के लोग इसके लिए 17 जून से आवेदन कर सकेंगे।

Vikrant Shekhawat : Jun 16, 2021, 04:08 PM
नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार 5000 सहायक स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देगी। स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी। चयनित युवाओं को 27 जून से ट्रेनिंग दी जाएगी। यह घोषणा बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। 

उन्होंने कहा, 'सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पहली और दूसरी लहर में हमने मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी देखी थी। अब हम 5000 हेल्थ असिस्टेंट को ट्रेनिंग देंगे। 500-500 युवाओं के बैच में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाले कम से कम 12वीं पास और 18 साल से अधिक उम्र के होंगे।'

केजरीवाल ने कहा, 'ट्रेनिंग दो-दो हफ्ते की होगी। आईपी ​​यूनिवर्सिटी द्वारा 2 हफ्ते में 5000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें दिल्ली के 9 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा।'

केजरीवाल ने कहा कि ये सहायक स्वास्थ्यकर्मी डॉक्टर और नर्सों की सहायता करेंगे। ये अपने से कोई निर्णय नहीं लेंगे। इन्हें बेसिक नर्सिंग, फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी जाएंगी। इन लोगों को ऑक्सीजन नापना, ब्लड प्रेशर व शुगर चेक करना, वैक्सीनेशन, सैंपल क्लेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाना, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेट करना जैसी बेसिक चीजें सिखाईं जाएंगी। इन्हें जब जरूरत होगी, तभी बुलाया जाएगा। जितने दिन ये लोग काम करेंगे, उतने दिन की सैलरी इन्हें दी जाएगी। 

चयन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होगा।