कारोबार / दिल्‍ली-NCR के नए घर और फ्लैट की खरीदारी लोग को आ रही है पसंद, बढ़ी 6% बिक्री

दिल्‍ली-NCR के नए घर और फ्लैट की खरीदारी लोग को पसंद आ रही है। यह दावा संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी एनरॉक की रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ी डिमांड की वजह से घरों की बिक्री 2019 में छह फीसदी बढ़कर 46 हजार 920 हो गई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में औसत कीमत लगभग 4,600 रुपये प्रति वर्गफुट बनी हुई है।

AajTak : Dec 26, 2019, 04:36 PM
दिल्‍ली-NCR के नए घर और फ्लैट की खरीदारी लोग को पसंद आ रही है। यह दावा संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी एनरॉक की रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ी डिमांड की वजह से घरों की बिक्री 2019 में छह फीसदी बढ़कर 46 हजार 920 हो गई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में औसत कीमत लगभग 4,600 रुपये प्रति वर्गफुट बनी हुई है।

मुंबई में सबसे अधिक बिक्री

रिपोर्ट में बताया गया है कि घरों की बिक्री मुंबई में सबसे अधिक हुई। इस शहर में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 80,870 घर की बिक्री हुई। इसी तरह पुणे में बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 40,790 घर पर पहुंच गई। जबकि चेन्‍नई में घरों की बिक्री में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि 2019 में बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद में घरों की बिक्री में क्रमश: 12 फीसदी और 11-11 फीसदी की गिरावट आई।

अगर कुल बिक्री की बात करें तो देश के सात प्रमुख शहरों में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 2,61,370 पर पहुंच गई। हालांकि, साल के पहले छह महीने की तुलना में अंतिम छह महीनों में बिक्री 22 फीसदी कम होकर 1,14,250 घरों पर आ गई। एनरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘तरलता का कायम संकट, उम्मीद से नरम उपभोक्ता धारणा और आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट के कारण 2019 के अंतिम छह महीनों में घरों की बिक्री पर असर पड़ा।’

रियल एस्टेट के लिए किए गए कई ऐलान

साल 2019 में सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने के लिए कई उपाय भी किए हैं। सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का फंड उन अधूरे प्रोजेक्ट को देने की घोषणा की है, जिनमें 60 फीसदी काम हो चुका है। सरकार के फंड देने की वजह से लटके हुए प्रोजेक्‍ट्स पूरे होंगे और घर खरीदारों को जल्‍द पजेशन मिल सकेगा। इसके साथ ही घर खरीदने के लिए जरूरी फंड को स्पेशल विंडो बनाया जाएगा। इस विंडो के जरिए होमबायर्स को घर लेने में आसानी होगी और आसानी से लोन लिया जा सकेगा।