बॉलीवुड / टॉपलेस फोटोशूट करा ट्रोल हुईं ये एक्ट्रेस, लोगों ने कहा- जरूरी है कि पूरा बदन दिखाया जाए? VIDEO

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि वे लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा फोटोशूट करा रही हैं। वे चाहती हैं कि लोगों का ध्यान उनकी इन तस्वीरों पर जाए। दिव्या अग्रवाल की तस्वीर पर एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘नंगा होकर ही आजकल भाव मिलना है...ये क्या बकवास पोस्ट है।’ तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, ‘क्या यह जरूरी है कि बोल्ड सीन्स दिए जाएं?

बॉलीवुड में आज कल टॉपलेस फोटोशूट का काफी क्रेज है। ऐसा ही एक फोटोशूट इन दिनों खूब वायरल हुआ। ये फोटोशूट दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने कराया था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। दिव्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दिव्या के इस वीडियो पर भद्दे-भद्दे कमेंट भी किए गए हैं।  

दिव्या हुईं ट्रोल

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि वे लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा फोटोशूट करा रही हैं। वे चाहती हैं कि लोगों का ध्यान उनकी इन तस्वीरों पर जाए। दिव्या अग्रवाल की तस्वीर पर एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘नंगा होकर ही आजकल भाव मिलना है...ये क्या बकवास पोस्ट है।’ तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, ‘क्या यह जरूरी है कि बोल्ड सीन्स दिए जाएं? क्या यह जरूरी है कि पूरा बदन दिखाया जाए? मुझे लगता है कि भगवान ने खूबसूरत चेहरा भी दिया है।’

दिव्या ने दिया ऐसा जवाब

लोगों की इस ट्रोलिंग का दिव्या अग्रवाल ने कड़ा जवाब दिया है। दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'एक कॉन्सेप्ट शूट और लोग पागल हो गए। तुम लोग मुझे नहीं बता सकते कि मैं क्या पहनूं? भारतीय परिधान या फिर कोई और ड्रेस।।।ये जानकर दुख हुआ है कि एक महिला के चरित्र का अंदाजा उसके कपड़ों से लगाया जाता है।'

पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं दिव्या

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, दिव्या (Divya Agarwal) पहले भी ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। दिव्या अग्रवाल कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान चुकी हैं। पहले भी एक्ट्रेस बेबाक जवाब देकर लोगों के होश ठिकाने लगा चुकी हैं।