Vikrant Shekhawat : Jul 10, 2023, 07:12 AM
Panchayat Elections: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की वजह से राज्य में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया, जिसके मुताबिक 697 बूथों पर आज फिर से मतदान होगा। बता दें कि शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें हिंसा,आगजनी,तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आए थे। आज 19 जिलों में बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक दोबारा मतदान होगा। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सुबह 7 बजे से होगी वोटिंगपश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए 697 बूथों पर आज फिर से वोटिंग हो रही है। ये वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी।
#WATCH | Re-polling for the 2023 West Bengal Panchayat elections to be held today; visuals from the polling booth number 113, South 24 Parganas
— ANI (@ANI) July 10, 2023
Repolling will be conducted in 697 booths spread across five districts: Purulia, Birbhum, Jalpaiguri, Nadia and South 24 Parganas. pic.twitter.com/T65FBUHZ7e