
- भारत,
- 02-Aug-2021 11:03 AM IST
नई दिल्ली: शनि एक ऐसा ग्रह है जिसके रहस्य हर कोई जानना चाहता है। तारामंडल में इस बार शनि से जुड़ी एक खगोलीय घटना होने जा रही है। जो हर किसी के लिए आकर्षण की वजह बनेगा।वैज्ञानिकों के मुताबिक आज सुबह 11.30 बजे पृथ्वी के सबसे करीब शनि ग्रह आएगा।ओडिशा में सामंत तारामंडल के उप निदेशक सुवेंदु पटनायक ने कहा कि शनि और पृथ्वी एक साल में 2 अगस्त को सुबह 11:30 बजे एक दूसरे के सबसे करीब होंगे। उस समय जहां भी रात होगी, दुनिया भर के लोग शनि को नग्न आंखों से देख सकेंगे।कहां से देखा जा सकेगा बताया जाता है कि शनि की यह स्थिति एक अगस्त से शुरू होगी और दो अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे तक पीक पर पहुंच जाएगा। एक अगस्त को सूर्यास्त के बाद शुक्र भी पश्चिम में अस्त हो जाएगा। इसके बाद बृहस्पति आसमान में सबसे चमकीला ग्रह रह जाएगा और शनि की स्थिति बृहस्पति के पश्चिम में होगी। इसी दौरान आसमान में यह खगोलीय घटना होगी। हालांकि इसे देखने में मौसम की भी एक बड़ी भूमिका हो सकती है। वजह, बादल और बारिश के चलते आसमान साफ रहने की उम्मीद बेहद कम है।