Entertainment / 13 साल बाद एकता कपूर का बड़ा धमाका, TRP में No 1 शो की फिर होगी वापसी

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) ने घर में घर में ऐसी जगह बनाई थी कि लोग आज भी इस सीरियल को याद करते हैं. इस सीरियल की ना केवल स्टोरी लाइन जबरदस्त थी बल्कि इसके किरदारों ने भी लोगों के दिलों में खास छाप छोड़ी थी. अब इस सीरियल को लेकर एकता कपूर ने बड़ा ऐलान किया है. जिसे जानकर फैंस के चेहरे जरूर खिल जाएंगे.

Vikrant Shekhawat : Feb 15, 2022, 04:36 PM
Entertainment | एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) ने घर में घर में ऐसी जगह बनाई थी कि लोग आज भी इस सीरियल को याद करते हैं. इस सीरियल की ना केवल स्टोरी लाइन जबरदस्त थी बल्कि इसके किरदारों ने भी लोगों के दिलों में खास छाप छोड़ी थी. अब इस सीरियल को लेकर एकता कपूर ने बड़ा ऐलान किया है. जिसे जानकर फैंस के चेहरे जरूर खिल जाएंगे.

13 साल बाद लौट रहा दोबारा

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सीरियल साल 2008 में ऑफ एयर हुआ था. ऐसे में 13 साल बाद एक बार फिर से एकता कपूर (Ekta Kapoor) इस सीरियल को फैंस के लिए दोबारा लेकर आई हैं. इस बात की जानकारी एकता कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर दी.

प्रोमो शेयर कर किया खुलासा

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इस शो का प्रोमो शेयर किया और कैप्शन भी लिखा. एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा- 'इस प्रोमो की झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं. आज जब मैं पीछे देखती हूं तो सारी यादें और सारे पल याद आ जाते हैं कि कितना प्यार मिला था. उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा. बुधवार से हर रोज शाम 5 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर.' 

तीन सितारों से पूछा सवाल

इस कैप्शन के साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इस शो के लीड एक्टर्स स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय से सवाल भी पूछा. एकता कपूर ने इन तीनों को टैग करते हुए पूछा कि 'इस प्रोमो को देखकर तुम तीनों को कैसा लग रहा है, इतने सालों बाद?'

फूले नहीं समा रहे फैंस

एकता कपूर के इस ऐलान के बाद ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वो लगातार इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. जानी मानी एक्ट्रेस तसनीम शेख ने कमेंट करते हुए लिखा-'Omg.'वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाउ, यादें ताजा हो गईं एकता. 'गॉड ब्लस यू.'