Vikrant Shekhawat : Nov 14, 2023, 11:50 PM
Election 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अभी हाल ही उन्हें ईडी ने नोटिस देकर समन किया था, अब चुनाव आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग से बीजेपी ने शिकायत की थी कि आम आदमी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर पीएम मोदी को अपमानजनक तरीके से दिखाया है। इसके अलावा प्रियंका गांधी को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।बीजेपी की शिकायत पर लिया संज्ञानइसी पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग (EC) ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। दरअसल, बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की थी कि आप के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किए गए दो ट्वीट्स में कथित तौर पर पीएम मोदी को अपमानजनक, अपमानजनक और अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया है। नोटिस में मांगा गया जवाबचुनाव आयोग ने नोटिस में कहा, "पोस्ट प्रथम दृष्टया मॉडल कोड आफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं; इसलिए इस पर 16 नवंबर तक आप अपना बयान स्पष्ट करें, कि एमसीसी के उल्लंघन के साथ-साथ प्रावधानों के लिए उचित कार्रवाई क्यों न की जाए? साथ ही चुनाव और दंडात्मक कानूनों को आपके विरुद्ध क्यों नहीं किया जाए।"
प्रियंका गांधी को भी नोटिसइसके अलावा चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भी शो-कॉज नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के खिलाफ 'अपुष्ट' बयान के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कियाEC issues show-cause notice to AAP for alleged disparaging remarks against PM Modi on social media
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2023
Election Commission issues show-cause notice to Congress leader Priyanka Gandhi Vadra for 'unverified' statement against PM Modi
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2023