हॉलीवुड / प्रेग्नेंसी छिपाने के लिए इस सिंगर ने किया गजब का जुगाड़, खुद बताया सीक्रेट

एली गॉल्डिंग (Ellie Goulding) अभी आठ महीने की प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को छिपाकर रखने में काफी हद तक मदद मिली। उन्होंने कहा, 'मैं कहीं नहीं निकलती थी। हालांकि वॉक पर जाने के दौरान मैं खुद को कवर कर लेती थी। ज्यादा परेशानी भी नहीं हुई क्योंकि लॉकडाउन था, लोग कम थे, किसी ने देखा नहीं।'

हॉलीवुड: गायिका एली गॉल्डिंग (Ellie Goulding) ने इस बात का खुलासा किया है कि अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को छिपाने के लिए छह महीनों तक उन्होंने अपने पति कैस्पर जोपलिंग के कोट का सहारा लिया था। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्रिटिश कूकरी चैट शो पर बात करने के दौरान एली से पूछा गया कि उनकी प्रेग्नेंसी कैसी चल रही है? उन्हें कैसा लग रहा है? इन सवालों के जवाब में एली ने कहा, 'मैंने छह महीनों के लिए अपने पति का कोट अपने पास रख लिया था।'

लॉकडाउन ने भी की मदद

एली गॉल्डिंग (Ellie Goulding) अभी आठ महीने की प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को छिपाकर रखने में काफी हद तक मदद मिली।

वॉक पर जाते समय रखा ध्यान

उन्होंने कहा, 'मैं कहीं नहीं निकलती थी। हालांकि वॉक पर जाने के दौरान मैं खुद को कवर कर लेती थी। ज्यादा परेशानी भी नहीं हुई क्योंकि लॉकडाउन था, लोग कम थे, किसी ने देखा नहीं।'