Vikrant Shekhawat : Nov 16, 2021, 02:02 PM
अमेरिका: टेस्ला के Tesla CEO एलन मस्क Elon Musk ने अपनी टैक्स देनदारियों को पूरा करने के इरादे से अपने पास मौजूद 93 करोड़ डॉलर मूल्य (करीब 6923 करोड़ रुपये) के शेयर बेच दिए हैं. अमेरिका के प्रतिभूति आयोग में फाइल की गई रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने 934,091 शेयर बेचे हैं. इस बिक्री के बाद टेस्ला की बाजार पूंजी 1 लाख करोड़ डॉलर के आसपास रह गई है. टेस्ला के शेयर सोमवार को 1,013.39 डॉलर पर बंद हुए. गौरतलब है कि शेयरों के स्टॉक ऑप्शन के एक्सरसाइज प्राइस और फेयर मार्केट वैल्यू के बीच के अंतर के बराबर एलन मस्क को इनकम टैक्स देना है. एक हफ्ते में दूसरी बार एलन मस्क ने स्टॉक बेचा है. पिछले हफ्ते उन्होंने 934,000 शेयरों की बिक्री की थी. गौरतलब है कि 6 नवंबर को एलन मस्क ने ट्विटर पर यह सर्वे किया था कि क्या उन्हें अपने पास मौजूद शेयरों का 10 फीसदी हिस्सा बेचना चाहिए. इसमें बहुमत ने इसका समर्थन किया था कि मस्क अपनी हिस्सेदारी बेचें. हाल में अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने भी यह मांग की थी कि अत्यंत धनी लोग टैक्स के रूप में अपने उचित हिस्से का भुगतान करें.क्या है पूरा मामला साल 2012 में एलन मस्क को टेस्ला ने स्टॉक ऑप्शन दिया था. इसके तहत मस्क को सिर्फ 6.24 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर 2.28 करोड़ शेयर खरीदने का ऑप्शन यानी विकल्प दिया गया था. ये ऑप्शन अगले साल एक्सपायर हो रहे थे, जिसकी वजह से मस्क के पास इनका इस्तेमाल करने का बहुत सीमित समय था. गौरतलब है कि टेस्ला के शेयरों की अब कीमत करीब 1,047 डॉलर है.लेकिन अमेरिकी नियम के मुताबिक ऐसा करते समय उन्हें साल 2012 और 2021 के बीच शेयर कीमत के अंतर यानी कैपिटल गेन पर 50 फीसदी से भी ज्यादा की दर से टैक्स देना चाहिए. CNBC के एक अनुमान के मुताबिक यह राशि करीब 15 अरब डॉलर है.