Vikrant Shekhawat : Sep 28, 2020, 11:25 AM
रियलमी की नई नारजो 20 सीरीज के स्मार्टफोन Realme Narzo 20 की आज यानी 28 सितंबर को पहली सेल है। Realme Narzo 20 को पिछले सप्ताह ही Realme Narzo 20A और Narzo 20 Pro के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme Narzo 20 की शुरुआती क़ीमत 10,499 रुपये है. ये क़ीमत 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. टॉप मॉडल में 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी क़ीमत 11,499 रुपये है.
Realme Narzo 20 की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक़ ये कुछ शहरों के चुनिंदा रीटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Realme Narzo 20 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस फ़ोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.
Realme Narzo 20 में 4GB रैम है और ये Android 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है.
Realme Narzo 20 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है.
Realme Narzo 20 में सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है.
Realme Narzo 20 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में USB Type C, हेडफोन जैक और वाईफाई- ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं.
Realme Narzo 20 में रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फ़न ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट्स में मिलेगा.
Realme Narzo 20 की शुरुआती क़ीमत 10,499 रुपये है. ये क़ीमत 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. टॉप मॉडल में 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी क़ीमत 11,499 रुपये है.
Realme Narzo 20 की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक़ ये कुछ शहरों के चुनिंदा रीटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Realme Narzo 20 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस फ़ोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.
Realme Narzo 20 में 4GB रैम है और ये Android 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है.
Realme Narzo 20 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है.
Realme Narzo 20 में सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है.
Realme Narzo 20 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में USB Type C, हेडफोन जैक और वाईफाई- ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं.
Realme Narzo 20 में रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फ़न ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट्स में मिलेगा.