गाजियाबाद के विजयनगर के मिर्जापुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने से पांच मजदूर उसके मलबे में दब गिए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हो गए।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।दमकल विभाग ने बताया कि रात 2.30 बजे थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में न्यू रेनबो स्कूल के पास सड़क किनारे नगर निगम के द्वारा सीवर बनाने का कार्य रात्रि में चल रहा था। पुलिस सूचना मिली कि सीवर की दीवार गिर गई है, जिसमें पांच मजदूर दब गए हैं।स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रेगड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी पांचों मजदूरों को निकालकर एमएमजी हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां मुनकेश मोशीन, अहजाज पुत्र शमशाद, तौकिर सभी निवासीगण बिहार को मृत घोषित कर दिया गया व सिराजुद्दीन पुत्र मुजीबुद्दिन और शाहबीर पुत्र नजीर निवासीगण अरररिया, बिहार घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।