लुधियाना में बड़ा हादसा / नहर में गिरी फॉर्च्यूनर, एक एनआरआई समेत पांच की मौत, देर रात हुआ हादसा

लुधियाना में सोमवार देर रात एक फॉर्च्यूनर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात 12 बजे के बाद हुआ। काफी देर बाद लोगों ने कार को देख पुलिस को सूचना दी। मृतकों में एक एनआरआई शामिल है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 11.30 बजे पायल के ग्राम झामत पुल के पास एक फॉर्च्यूनर (पीबी-08-बीटी-3999) नहर में गिर गई। कार में छह लोग सवार थे और उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई।

Vikrant Shekhawat : Apr 26, 2022, 12:55 PM
लुधियाना में सोमवार देर रात एक फॉर्च्यूनर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात 12 बजे के बाद हुआ। काफी देर बाद लोगों ने कार को देख पुलिस को सूचना दी। मृतकों में एक एनआरआई शामिल है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 11.30 बजे पायल के ग्राम झामत पुल के पास एक फॉर्च्यूनर (पीबी-08-बीटी-3999) नहर में गिर गई। कार में छह लोग सवार थे और उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में नंगलान वालवाल निवासी मेवा सिंह पुत्र संदीप सिंह बच गया है। पुलिस को आशंका है कि कार तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में जतिंदर सिंह (40), जगतार सिंह (45) वर्ष निवासी नंगला, जग्गा सिंह (35) निवासी गोपालपुर, कुलदीप सिंह (45) निवासी लेहली और जगदीप सिंह (35) वर्ष ग्राम रुड़की की मौत हो गई।