Vikrant Shekhawat : Jun 30, 2021, 09:58 AM
Special: सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी के वीडियो अक्सर वायरल (Husband Wife Viral Video) होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो (Funny Video) को देखकर हंसी कंट्रोल कर पाना मुश्किल होता है तो कुछ आपके होश उड़ा देते हैं। पति-पत्नी पर बने जोक्स (Husband Wife Jokes) भी कुछ कम मजेदार नहीं होते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक बहुत जबर्दस्त वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको समझ में नहीं आएगा कि रिएक्ट कैसे करें।पत्नी ने किया शानदार वेलकमसोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर पति-पत्नी पर बने वीडियो खूब वायरल (Husband Wife Viral Video) होते रहते हैं। हाल ही में Idiotic Sperm नामक अकाउंट पर एक कपल वीडियो (Couple Video) शेयर किया गया है। इस वीडियो में पति बाहर से आता है और पत्नी उसकी खिदमत में जुट जाती है। अपने हाथों से उसके फुटवियर तक उतारती है। यह देखकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन अगले ही पल पूरा सीन बदल जाता है।
पत्नी ने दिखाया किचन का रास्ताइतनी इज्जत पाकर पति जब तक अपनी किस्मत पर खुश होता, उतनी ही देर में पूरा माहौल और जज्बात बदल जाते हैं। पत्नी खुद उसके एप्रन बांध देती है, जिससे पति को समझ में आ जाता है कि अब उसे किचन का रुख करना है। किचन में जाते ही वह बर्तन साफ करने लग जाता है।लाखों लोगों ने देखा वीडियोइस मजेदार वीडियो (Funny Video) को अब तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं। लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है। हर कोई इस कपल के जमकर मजे ले रहा है। इस वीडियो (Couple Video) पर आने वाले कमेंट्स भी पढ़ने लायक हैं।