Delhi: एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने दुबई से कोझिकोड आ रहे एक विमान यात्री से मंगलवार को 11 लाख रुपये का 275 ग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क आयुक्तालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा उसके पास से एक लाख रुपये का करीब एक किलो केसर, बीस हजार रुपये की पांच हजार सिगरेट भी जब्त की है। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।