News18 : Sep 14, 2020, 06:39 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार से जिम और योगा सेंटर (Gym and Yoga Center) खुल सकेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई अनलॉक- 4.0 (Unlock - 4।0) की गाइडलाइंस के तहत दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जिम और योग संस्थान को तुरंत प्रभाव से खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन इस दौरान इन्हें केंद्र सरकार की तरफ से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को लागू करना होगा।
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, जिम और योग सेंटर के अलावा साप्ताहिक बाजार को भी 30 सितंबर तक खोलने की इजाजत दी गई है। 14 सितंबर से 30 सितंबर तक सभी 3 नगर निगमों/एनडीएमसी/दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में एक जोन में एक दिन एक साप्ताहिक बाजार खुलेगा।केजरीवाल सरकार के इस फैसले से दिल्ली के करीब 5500 जिम खुल जाएंगे। इसके अलावा जिम और योगा सेंटर को लेकर एसओपी भी जारी कर दी गई है। एसओपी के मुताबिक, जिम के अंदर प्रत्येक 4 वर्ग मीटर में एक ही व्यक्ति रहेगा। यही नहीं, जिम करने वाले व्यक्ति को कम से कम प्रत्येक 20 सेकेंड पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहना होगा। वहीं, जिम के अंदर लगी मशीनें 6-6 फीट की दूरी पर हों, यह बात संचालक को यह सुनिश्चित करनी होगी। यही नहीं, जिम के मेन गेट पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग भी होनी चाहिए, तो जिम के अंदर फेस मास्क लगाना जरूरी है।दिल्ली में जारी है कोरोना का कहरराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की महामारी का कहर जारी है और रविवार को कोरोना संक्रमण के 4235 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,18,304 हो गया है। जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक 4744 लोग दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में यह लगातार पांचवां दिन है, जब चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक मामले शनिवार को आए थे, जब 4321 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, जिम और योग सेंटर के अलावा साप्ताहिक बाजार को भी 30 सितंबर तक खोलने की इजाजत दी गई है। 14 सितंबर से 30 सितंबर तक सभी 3 नगर निगमों/एनडीएमसी/दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में एक जोन में एक दिन एक साप्ताहिक बाजार खुलेगा।केजरीवाल सरकार के इस फैसले से दिल्ली के करीब 5500 जिम खुल जाएंगे। इसके अलावा जिम और योगा सेंटर को लेकर एसओपी भी जारी कर दी गई है। एसओपी के मुताबिक, जिम के अंदर प्रत्येक 4 वर्ग मीटर में एक ही व्यक्ति रहेगा। यही नहीं, जिम करने वाले व्यक्ति को कम से कम प्रत्येक 20 सेकेंड पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहना होगा। वहीं, जिम के अंदर लगी मशीनें 6-6 फीट की दूरी पर हों, यह बात संचालक को यह सुनिश्चित करनी होगी। यही नहीं, जिम के मेन गेट पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग भी होनी चाहिए, तो जिम के अंदर फेस मास्क लगाना जरूरी है।दिल्ली में जारी है कोरोना का कहरराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की महामारी का कहर जारी है और रविवार को कोरोना संक्रमण के 4235 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,18,304 हो गया है। जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक 4744 लोग दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में यह लगातार पांचवां दिन है, जब चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक मामले शनिवार को आए थे, जब 4321 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली में अब तक 2,18,304 लोग संक्रमितबुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 2,18,304 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 1,84,748 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 56,656 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 10,116 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई है। वहीं, 46,540 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच विधि से की गई। यही नहीं, दिल्ली में शुक्रवार को सबसे अधिक 60,580 नमूनों की जांच की गई थी, तो शनिवार को 60,076 नमूनों की जांच की गई।बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जितने नमूनों की जांच की गई, उनमें संक्रमित होने की दर 7।48 प्रतिशत है। हालांकि दिल्ली में कुल नमूनों की जांच में रिपोर्ट संक्रमण की पुष्टि होने की दर 10.20 प्रतिशत है। वहीं, अगस्त के अंत के मुकाबले शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दोगुनी हुई है। दिल्ली में 31 अगस्त को जहां 14,626 मरीज उपचाराधीन थे, वहीं रविवार को यह संख्या बढ़कर 28,812 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 31 अगस्त के मुकाबले 13 सितंबर को कंटेनमेंट जोन में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 833 से बढ़कर 1,488 हो गई है। इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 4,146 से बढ़कर 6,503 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में 31 अगस्त को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में से 9,999 बिस्तर खाली थे जो रविवार को घटकर 7,874 रह गई है।Gyms & yoga institutes permitted (except in containment zones) with immediate effect subject to strict compliance of SOP. One weekly market per day per zone in all 3 Municipal Corporations/NDMC/Delhi Cantonment Board allowed from 14-30 Sept (except containment zones): Delhi Govt pic.twitter.com/1y198ZdSCR
— ANI (@ANI) September 13, 2020