देश / बढ़ते कोरोना संकट पर सरकार सचेत, पीएम ने की खिलाड़ियों से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के मद्देनजर जागरुकता फैलाने के लिए देश के 40 बड़े खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। जिन स्पोर्ट्सपर्सन से मोदी ने कोरोना खतरे पर चर्चा की, उनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एथलीट हिमा दास शामिल रहीं।

Jansatta : Apr 03, 2020, 01:44 PM
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के मद्देनजर जागरुकता फैलाने के लिए देश के 40 बड़े खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। जिन स्पोर्ट्सपर्सन से मोदी ने कोरोना खतरे पर चर्चा की, उनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एथलीट हिमा दास शामिल रहीं। प्रधानमंत्री इससे पहले भी अलग-अलग क्षेत्रों के लीडर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संक्रमण को रोकने और इसके बारे में जागरुकता फैलाने पर बात कर चुके हैं।

दूसरी तरफ देश में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की बैठक हुई। दरअसल, तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के बाद देशभर में संगठन से जुड़े लोगों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले देखे गए हैं। माना जा रहा है कि मंत्री समूह के बीच इसी सिलसिले पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बातचीत में खेल मंत्री किरन रिजिजू भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा, “आपकी सलाहों को गंभीरता से लिया जाएगा। हम इस महामारी से टीम इंडिया की तरह लड़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भारत आपसे मिली प्रेरणा से तरोताजा महसूस करेगा।”

क्रिकेटरों में तेंदुलकर, गांगुली के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, पूर्व गेंदबाज जहीर खान और युवराज सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस के लिए पूर्व कप्तान धोनी और केएल राहुला का नाम भी लिस्ट में था, लेकिन जानकारी के मुताबिक वे इसमें शामिल नहीं हो पाए। दूसरी तरफ जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, बॉक्सर मैरीकॉम और अमित पंघल, रेसल विनेश फोगाट और शूटिंग की दुनिया से मनु भाकर कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, इनमें से 12 को पीएम से बात करने के लिए 3-3 मिनट का समय दिया गया।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में कई बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स को रद्द किए जा चुके हैं। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट विंबलडन को रद्द किया गया है। इसके अलावा कई अन्य देशों में स्थानीय क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट रोके गए हैं। भारत में भी इस साल आईपीएल के टलने या न होने के आसार हैं। हालांकि, इस पर बीसीसीआई का बयान आना अभी बाकी है।