Vikrant Shekhawat : Nov 13, 2020, 04:43 PM
Kapil Sharma Show: टीवी का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। हर हफ्ते यहां सेलेब्स आते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ कुछ राज फैन्स के बीच शेयर करते हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर इस बार बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा (Govinda) आ रहे हैं। एपिसोड के प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर अभी से वायरल होने लगा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा (Govinda) ने सेट पर आते ही 'किसी डिस्को में जाएं' (Kisi Disco Mein Jaaye) गाने पर डांस करने लगे।'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के इस प्रोमो वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोविंदा (Govinda) के आने पर शो में खूब मस्ती होगी। इस मौके पर गोविंदा सेट पर कपिल और पूरे कलाकारों के साथ हंसी-मजाक और दिलचस्प चर्चा करते हुए शानदार वक्त गुजारेंगे।
गोविंदा (Govinda) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इंडस्ट्री में अपने चार से ज्यादा दशकों की कुछ दिलचस्प और अनसुनी बातें भी बताएंगे, जो दर्शकों को प्रेरित करेंगी। शो के प्रोमो वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। साथ ही शो को देखने के लिए दर्शकों में क्रेज भी दिख रहा है। वैसे भी गोविंदा के आने से महफिल जम जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।Jab Bollywood ke Hero No. 1 Govinda aayenge Kapil ke ghar, toh sabhi ke gharon mein hoga laughter hee laughter. Dekhna na bhoolein #TheKapilSharmaShow iss Sat-Sun raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia @haanjichandan pic.twitter.com/KT7xgJL0XG
— sonytv (@SonyTV) November 12, 2020