बॉलीवुड / गोविंदा ने करवा चौथ पर पत्नी सुनीता को तोहफे में दी बीएमडब्ल्यू कार, शेयर की तस्वीर

अभिनेता गोविंदा ने रविवार को करवा चौथ पर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को एक बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा...प्यार, मेरे 2 खूबसूरत बच्चों की मां। हैप्पी करवा चौथ।" गोविंदा ने आगे लिखा, "आपके लिए मेरा प्यार अथाह है। पर आज के लिए इसे छोटे तोहफे से माप लेना।😜"

Govinda Karwachauth Gift For Wife Sunita Ahuja: बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से करवाचौथ का त्यौहार मनाया. इसी बीच अब गोविंदा का और सुनीता आहूजा के करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

हर साल की तरह इस साल भी सुनीता ने पूरे विधि विधान से व्रत और पूजा की. इस तस्वीर में आप सुनीता को गोविंदा का टीका करते देख सकते हैं.

इसके साथ ही गोविंदा ने पत्नी को करवाचौथ के तोहफे के लिए ब्रांड न्यू गाड़ी गिफ्ट की. इस सरप्राइज को पाकल सुनीता बेहद खुश दिखाई दे रही हैं.

बता दें कि गोविंदा और सुनीता की जोड़ी बी टाउन की लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है.

कपल की कैमिस्ट्री और बॉन्डिंग इनके फैंस को काफी पसंद है. इस दौरान भी दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे थे.

सुनीता सुर्ख साड़ी में मांग भरे किसी नई नवेली दुल्हन जैसी दिखाई दे रही थीं.

घर की टैरेस पर दोनों ने साथ में कई तस्वीरें क्लिक कराई. सामने आई तस्वीरों में आप कपल को रेड आउटफिट्स में ट्विनिंग करते देख सकते हैं.