Vikrant Shekhawat : Apr 29, 2023, 07:52 PM
KKR vs GT: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में जीत की हैट्रिक जमाई है। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के होम ग्राउंड में 7 विकेट से हराया। इस जीत से गुजरात की टीम अंक तालिका के टॉप पर आ गई है। उसके नाम सबसे ज्यादा 12 अंक हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रनों का टारगेट गुजरात ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।आज डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।ऐसे गिरे गुजरात के विकेट..पहला: 5वें ओवर की पहली बॉल पर रसेल ने ऋद्धिमान साहा को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया।दूसरा: 11वें ओवर की चौथी बॉल पर हर्षित राणा ने कप्तान हार्दिक पंड्या को LBW कर दिया।तीसरा: 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर सुनील नरेन ने गिल को आंद्रे रसेल के हाथ कैच कराया।पंड्या-गिल की अर्धशतकीय साझेदारीकप्तान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 39 बॉल पर 50 रन बनाए। इस साझेदारी को युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने तोड़ा। उन्होंने पंड्या को आउट किया।पावरप्ले में गुजरात ने 52 रन बनाए, साहा का विकेट भी गंवाया180 रन का टारगेट चेज करते हुए गुजरात ने औसत शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर के खेल में 52 रन बनाने में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया। साहा 10 रन बनाकर रसेल का शिकार बने।गुरबाज ने खेली 81 रन की पारी, रसेल ने 18 बॉल पर 34 रन बनाएकोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए।ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (81 रन) ने सीजन का दूसरा अर्धशतक जमाया। आंद्रे रसेल ने 18 बॉल पर 34 रन की पारी खेली।मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके, जबकि नूर अहमद और जोशुआ लिटिल को दो-दो विकेट मिले।ऐसे गिरे कोलकाता के विकेटपहला: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर शमी ने नारायण जगदीशन को LBW कर दिया।दूसरा : 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने शार्दूल ठाकुर को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।तीसरा: 11वें ओवर की पहली बॉल पर जोशुआ लिटिल ने वेंकटेश अय्यर को LBW कर दिया।चौथा: 11वें ओवर की चौथी बॉल पर जोशुआ लिटिल ने कप्तान नीतीश राणा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।पांचवां: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर नूर अहमद ने रहमानुल्लाह गुरबाज को राशिद खान के हाथों कैच कराया।छठा: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर नूर अहमद ने रिंकू सिंह को जोशुआ लिटिल के हाथों कैच कराया।सातवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने रसेल को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।गुरबाज ने जमाई सीजन की दूसरी फिफ्टीरहमानुल्लाह गुरबाज ने सीजन की दूसरी फिफ्टी जमाई है। यह गुरबाज के करियर का दूसरा अर्धशतक भी है। उन्होंने 27 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। गुरबाज ने 39 बॉल पर 207.69 के स्ट्रोइक रेट पर 81 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के आए।पावरप्ले में कोलकाता को दो झटके, 61 रन भी बनाएपावरप्ले में कोलकाता को मिलीजुली शुरुआत मिली। टीम ने 6 ओपर के खेल में 61 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। ओपनर नारायण जगदीशन 19 और शार्दूल ठाकुर जीरो पर आउट हुए। दोनों विकेट शमी को मिले।गुजरात में कोई बदलाव नहीं, कोलकाता में दो बदलावकोलकाता ने दो बदलाव किए हैं। उसके तेज गेंदबाज उमेश यादव हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला है, जेसन रॉय भी पीठ में दर्द के कारण बाहर हो गए, उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को लिया गया है।दोनों टीमों की प्लेइंग-11...कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, जोशुआ लिटिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभमन गिल, आर साई किशोर, श्रीकर भरत, शिवम मावी और जयंत यादव।